ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी-अखिलेश यादव 'न्याय यात्रा' में आए एक साथ, किसान-रोजगार और BJP पर क्या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' रविवार, 25 फरवरी को आगरा पहुंची.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) रविवार, 25 फरवरी को आगरा पहुंची. यहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए. यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर मुहर लगने के बाद दोनों नेता एक साथ एक मंच पर आए हैं.

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी नफरत फैलाने का काम करती है. हम इस नफरत को मोहब्बत से हटाएंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यहां कहा कि "PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) को जो सम्मान मिलना चाहिए वो इतने वर्षो बाद भी नहीं मिला और जो कुछ मिल भी रहा था वो बीजेपी ने लूटने का काम किया हैं.

तस्वीरों में देखें राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने यात्रा में किन- किन मुद्दों पर चर्चा की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×