इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ट्विटर पर चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उधमपुर-श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा हैं. यह चिनाब नदी पर स्टील और कंक्रीट से बना दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च रेलवे सिंगल ब्रिज है. लगभग 1300 श्रमिकों और 300 इंजीनियरों ने इस मेगा प्रोजेक्ट को पूरा किया है. खराब मौसम के कारण पुल के निर्माण में 18 साल की देरी हुई थी.
18 किलोमीटर काजीगुंड-बारामूला खंड का पहला चरण अक्टूबर 2009 में चालू किया गया था, इसके बाद जून 2013 में 18 किलोमीटर बनिहाल-काजीगुंड और जुलाई 2014 में 25 किलोमीटर उधमपुर-कटरा बनाया गया था.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)