हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

G20 Summit में विदेशी मेहमानों का स्वागत इन हेल्दी व्यंजनों से होगा |Photos

G20 Summit Foods: विदेशी मेहमानों के स्वाद और सेहत का ख्याल रखते हुए खानपान के मेनू पर विशेष ध्यान दिया गया है.

Published
G20 Summit में विदेशी मेहमानों का स्वागत इन हेल्दी व्यंजनों से होगा |Photos
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

G20 Summit Foods: भारत इस साल G20 समिट का नेतृत्व कर रहा है. देश की राजधानी नई दिल्ली में इसकी तैयारियां जोड़-शोर से चल रही है. विदेशी मेहमानों के स्वाद और सेहत का ख्याल रखते हुए खानपान के मेनू पर विशेष ध्यान दिया गया है.

फिट हिंदी को नई दिल्ली, ताज पैलेस के जनरल मैनेजर, श्री नयन सेठ ने बताया कि देसी-हेल्दी व्यंजनों के साथ-साथ विदेशी मेहमानों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे जो कि राजधानी के प्रतिष्ठित ऐतिहासिक होटल, ताज पैलेस के एग्जीक्यूटिव शेफ, राजेश वाधवा की कुशल निगरानी में तैयार किया जाएगा.

मेनू में कुछ व्यंजन शामिल हैं, जैसे कि गुड़ और चौलाई के लड्डू, काजू पिस्ता रोल, रागी बादाम पिन्नी, बाजरे की बर्फी, रागी पनियारम, ककुम मठरी, निगेला कैनोली, बाजरे की खीर, मटन चौप, बकरी पनीर रैवियोली, भापा दोई, काजू मटर मखाना, एवोकैडो सलाद, बकवीट पास्ता.

यहां G20 समिट के दौरान मेहमानों के लिए तैयार किए जाने वाले डिशेज की तस्वीरें साझा की गई हैं .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×