ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS: उड़ता स्टंप और 'उड़ता खिलाड़ी' नाथन लायन की दहाड़, मैच की तस्वीरें

IND vs AUS Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंदौर टेस्ट (Indore Test) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से वापसी की है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 76 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने तीसरे दिन लंच से पहले 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. इस मैच जीत के साथ ही कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. नाथन लायन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
IND vs AUS Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराया.

इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन कंगारू टीम ने चौथी पारी में मिले 76 रनों के टारगेट को एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 49 रन और मार्नस लाबुशेन 28 रन की पारी खेली. 

(फोटो: PTI)

IND vs AUS Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराया.

भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए 75 रनों की बढ़त हासिल की थी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाते हुए पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई. भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया था.

(फोटो: ट्विटर)

IND vs AUS Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराया.

भारत की तरफ से तीसरे दिन की दूसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. इस विकेट ने भारतीय फैंस की उम्मीदें जगा दी, भारतीय स्पिनर्स ने शुरू के 11 ओवर असरदार गेंदबाजी की, लेकिन 12वें ओवर में बॉल बदली गई. बॉल बदलते ही परिस्थितियां भी बदल गई.

(फोटो: ट्विटर)

IND vs AUS Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराया.

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की. पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट झटके. वहीं दूसरे पारी में उनकी फिरकी पर भारतीय बल्लेबाज नाचते दिखे. उन्होंने कुल आठ विकेट चटकाए. लायन ने मैच में 11 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

(फोटो: ट्विटर)

IND vs AUS Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराया.

भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 142 गेंदों पर 59 रन बनाए. लायन की गेंद पर स्मिथ ने विकेट के पीछे उनका शानदार कैच पकड़ा और उन्हें चलता किया.

(फोटो: PTI)

IND vs AUS Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराया.

इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने मैदान पर जबरदस्त फिल्डिंग का मुजायरा किया. उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर श्रेयस अय्यर का शानदार कैच लपका. दूसरी छोर पर खड़े पुजारा भी इस कैच को देखते रह गए.

(फोटो: ट्विटर)

IND vs AUS Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराया.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क को बोल्ड कर दिया. इस बॉल की स्पीड इतनी तेज थी कि विकेट और गिल्लियां हवा में उछल गई. इसी के साथ उमेश ने 100वां टेस्ट विकेट हासिल कर लिया. उन्होंने 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए.

(फोटो: ट्विटर)

IND vs AUS Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराया.

तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले होलकर स्टेडियम में सीके नायडू की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान दोनों टीमों के कप्तान मौजूद रहे.

(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×