ADVERTISEMENTREMOVE AD

Javed Akhtar : दर्द-ए-डिस्को, रॉक एंड रोल सहित 7 सुपरहिट गाने, जिसपर लोग खूब झूमे

Javed Akhtar b'day: जावेद अख्तर 2007 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Javed Akhtar b'day: मशहूर गीतकार, स्क्रीनप्ले राइटर और कवि जावेद अख्तर ने बुधवार, 17 जनवरी को अपना 79वां जन्मदिन मनाया. एक गीतकार के रूप में जावेद अख्तर ने कई खूबसूरत और मधुर गाने लिखे हैं. जावेद अख्तर ने 2007 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं.

उनके कई मशहूर गानों में 'कहां आ गए हम' और 'देखा एक ख्वाब' (सिलसिला), 'तुम को देखा तो ये ख्याल आया' (साथ-साथ), 'एक लड़की को देखा' (1942: ए लव स्टोरी), 'संदेश आते हैं' (बॉर्डर), और राधा कैसे ना जले (लगान) जैस गाने शामिल हैं. 'दर्द-ए डिस्को' से लेकर कई ऐसे गाने डांस के लिए हिट रहे लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि वो जावेद अख्तर ने लिखा है....

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×