ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीता सिल्वर, 83.80 मीटर भाला फेंका।Photos

Diamond league 2023: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में 83.80 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओलंपिक और विश्व चैंपियन रहे भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) डायमंड लीग में अपना खिताब बचा नहीं पाए हैं. शनिवार, 16 सितंबर को उन्होंने भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 83.80 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया. इस बार के डायमंड लीग फाइनल्स में चेक गणराज्य के जेकब वाल्देच पहले स्थान पर रहे. ये इस प्रतियोगिता में उनकी तीसरी जीत है. उन्होंने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 84.24 मीटर भाला फेंका था. खेल के पहले ही राउंड में उन्होंने 84.01 मीटर भाला फेंककर दूसरे प्रतियोगियों पर बढ़त बना ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×