ADVERTISEMENTREMOVE AD

"तकलीफ देखा, सुना, महसूस किया": मणिपुर हिंसा पीड़ितों से मिले राहुल गांधी| Photos

Rahul Gandhi Manipur Visit: मोइरांग के प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के बाद राज्यपाल से भी मिले राहुल गांधी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Rahul Gandhi Manipur Visit: मणिपुर में बीते दो महीने से लगातार हो रही हिंसा की वजह से अबतक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50,000 से भी अधिक लोगों को राहत शिविरों में विस्थापित किया जा चुका है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर पर है, आज दौरे का दुसरा दिन है.

राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर कैप्शन लिखा कि "आज, मोइरांग के राहत केंद्रों में पहुंच कर मणिपुर के हमारे भाइयों और बहनों की तकलीफों को देखा, सुना और महसूस किया. साथ ही आज़ाद हिंद फौज शहीद स्मारक जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. नफ़रत और हिंसा एक आपदा है, जिसका सामना हम सब साथ मिल कर सिर्फ़ मोहब्बत और संवाद से कर सकते हैं."

बीते दिन राहुल गांधी मणिपुर के इंफाल एयरपोर्ट पर पहुंचे, फिर एयरपोर्ट से निकलकर चुराचांदपुर की तरफ रवाना हुए. इस दौरान इंफाल से 20 किमी दूर उनके काफिले को बिष्णुपुर इलाके में रोक दिया गया था. जिसके बाद राहुल गांधी का काफिला रोके जाने के विरोध में कांग्रेस समर्थकों ने जमकर बवाल काटा, पुलिस ने जवाबी करवाई में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें की. फिर राहुल गांधी किसी तरीके से चुराचांदपुर के राहत शिविर में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करने पहुंचे .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×