(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Dry Ice क्या है, जिसको रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर समझ खाते ही होने लगी खून की उलटी?
Dry Ice का इस्तेमाल कहां और क्यों होता है? क्या यह सेफ है? यहां जानिए
i
अ
अ
छोटा
अ
मध्यम
अ
बड़ा
गुरूग्राम सेक्टर 90 के लाफोरस्टा कैफे में 02 मार्च को ड्राई आइस (Dry Ice) खाने के बाद पांच लोगों को खून की उल्टी और गले में जलन की शिकायत हुई. पीड़ितों ने कथित रूप से माउथ फ्रेशनर समझ कर ड्राई आइस खा लिया था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ. मामले में FIR होने के बाद रेस्टोरेंट का मैनेजर गिरफ्तार हो गया है.
इसके बाद इस ड्राई आइस की काफी चर्चा होने लगी कि यह आखिर क्या है, जिसके खाने से लोगों में इस प्रकार की शिकायत हुई. तो आईए आपको बताते हैं कि यह ड्राई आइस क्या है और कैसे बनती है और इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है.
×
×