बेगम अख्तर हिंदुस्तानी तहजीब का वो सिंबल हैं, जिनके संगीत के आईने में की सुरीली तहजीब झलकती है. उन्होंने दादरा, ठुमरी, गजल में अपने खास अंदाज की छाप छोड़ी है.
आज इस पॉडकास्ट में हम मल्लिका-ए- गजल बेगम अख्तर को याद करेंगे. कैसे बेगम अख्तर उस मुकाम पर पहुंचीं, जो उस जमाने में ज्यादातर औरतों के लिए नामुमकिन था. साथ ही बात करेंगे लेखक यतिंद्र मिश्रा से जिन्होंने बेगम अख्तर पर किताब लिखी है जिसका नाम है 'अख्तरी'.
यह भी पढ़ें: बेगम अख्तर की वो रूहानी आवाज, जो आपके दिल को छू जाती है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, podcast के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: Podcast पॉडकास्ट पुण्यतिथि विशेष
Published: