रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज
बिहार चुनाव कोरोना काल के बीच होने वाला देश का पहला चुनाव है. इसीलिए बिहार की सत्ता में बैठे नीतीश कुमार और केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी के लिए इस चुनाव के नतीजे काफी अहम माने जा रहे हैं. नीतीश कुमार जिनके सामने एंटी इनकंबेंसी का एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है और साथ ही कुछ समीकरण भी उनके खिलाफ बनते दिखे हैं. वो अब इस चुनाव में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.
वहीं बीजेपी और खुद पीएम मोदी के लिए चुनाव नतीजे इसलिए अहम होंगे क्योंकि पिछले करीब 8 महीने से ज्यादा वक्त तक कोरोना की मार झेल चुके बिहार के लोगों को अब वोट करने का मौका मिला है. बिहार के लाखों प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन का असर पड़ा था. इसीलिए प्रवासी मजदूरों और कोरोना प्रबंधन के मुद्दे पर सरकार कितनी खरी उतरी इसकी झलक भी नतीजों से दिख सकती है, क्योंकि बिहार में जेडीयू के साथ बीजेपी भी सरकार में थी.
आज पॉडकास्ट में बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण की बात करेंगे- यानी कितने उम्मीदवार, कितने वोटर, कितनी महिलाएं, कितने दागी, कितने करोड़पति, कितनी वीआईपी सीटें, और जानेंगे कि पहले दौर में किसी साख सबसे ज्यादा दाव पर लगी है, इन सभी पॉइंट्स पर एक-एक करके बात करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)