कोरोनावायरस को लेकर डर का माहौल है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन WHO ने कोरोनावायरस को विश्व महामारी घोषित कर दिया है. दुनियाभर में इससे अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. इस महामारी के चलते कई देशों ने ट्रैवल बैन लगाना भी शुरू कर दिया है. भारत में डिप्लोमेटिक, वर्क वीजा, प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर बाकी सभी वीजा 13 मार्च से लेकर 15 अप्रैल 2020 तक सस्पेंड रहेंगे.
लेकिन भारत में पहले से आए फॉरेनर्स का वीजा वैलिड रहेगा. OCI यानी वो इंडियन सिटीजन जो इंडिया के बाहर रहते हैं उनको ये सुविधा थी कि इंडिया आने के लिए उन्हें किसी वीजा की जरूरत नहीं होती थी. लेकिन कोरोनावायरस की वजह से ट्रेवल पर जो पाबंदियां लगी हैं उसके बाद OCI कार्ड होल्डर्स भी फिलहाल भारत नहीं आ सकते.
चीन, इटली, ईरान, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से आने वाले सभी भारतीय यात्री, जिनमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं, उन्हें कम से कम 14 दिनों के लिए क्वारंटीन यानी अलग रखा जाएगा. लगातार बढ़ती इस बीमारी के चलते पीएम मोदी ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. कुल मिलाकर कोरोनावायरस जैसी महामारी एविएशन, ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री को किस तरह बदहाल कर रहा है इसी पर आज इस पॉडकास्ट में बात करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)