ADVERTISEMENTREMOVE AD

केबीसी: ‘जुगाड़’ बनाने से लेकर इतिहास बनाने की कहानी 

क्विंट की पॉडकास्ट सीरीज ‘वेयर वर यू वेन’ के इस एपिसोड में सुनिए केबीसी से जुड़े महारथियों को

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

होस्ट, प्रोड्यूसर, साउंड डिज़ाइनर: फ़बेहा सय्यद

एडिटर: शैली वालिया

म्यूज़िक: बिग बैंग फज

एक ब्रिटिश क्विज शो 'हू वांट्स टू बी अ मिलियनेर' की तर्ज़ पर बना 'कौन बनेगा करोड़पति' दो दशक से भी ज़्यादा पहले शुरू हुआ, और देखते ही देखते टेलीविजन के इतिहास में सबसे कामयाब शो में गिना जाने लगा. इस शो के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, क्विजमास्टर सिद्धार्थ बासु, वो शख्स थे जिन्होंने इस अंतराष्ट्रीय स्तर पर कामियाब शो को भारतीय ऑडियंस की हिसाब से बनाया.

क्विंट की पॉडकास्ट सीरीज 'वेयर वर यू वेन' के इस एपिसोड में सुनिए सिद्धार्थ बासु को जो बता रहे हैं की केबीसी को शुरू करने से पहले किस तरह की तैयारियां हुई थी. साथ ही पॉडकास्ट में सुनिए हेमंत चतुर्वेदी को जो केबीसी के डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्रफी थे. हेमंत ने ब्रिटिश वर्जन की 'कॉपीराइटेड' लाइट पैटर्न होने के बावजूद जिस सूझबूझ के साथ शो को शूट किया, वो अपने आप में एक मास्टरक्लास है. और कौन बनेगा करोड़पति की इन दोनों 'लाइफ लाइन्स' के अलावा सुनिए, शो के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाठे को भी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×