ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस केस में रोज नए एंगल, लेकिन कहां गुम हो गई दरिंदगी की बात?

हाथरस केस में जाती का एंगल भी है क्युंकि बार बार जाति के हवाले से विक्टिम की शिनाख्त की जा रही है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाथरस मामले पर हर रोज कोई नया एंगल निकाला जा रहा है. जिससे अब ये चर्चा तो लगभग खत्म हो चुकी है कि उस 20 साल की लड़की के साथ क्या हैवानियत हुई थी. इस पूरी घटना को अब नया रूप दिया जा रहा है और उसकी आड़ में हर सवाल को छिपाने की कोशिश हो रही है. नया एंगल ये है कि हाथरस में पिछले कुछ दिनों से जो कुछ भी हो रहा है उसे दंगे भड़काने की साजिश बताया गया है, साथ ही ये भी कहा गया है कि इसके लिए विदेशी फंडिंग भी हुई. खुद राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ये दावा कर रहे हैं. जिसके बाद से अब मीडिया को भी नया मसाला मिल गया और हर सवाल की जगह अब यही नए एंगल चलाए जा रहे हैं.

इस केस को लेकर अब विपक्षी नेताओं, मीडिया, सत्ता पक्ष और सोशल मीडिया पर कई पहलुओं पर बहस जारी है. तो आज इस पॉडकास्ट में इस मल्टीलेयर्ड मामले को अलग-अलग एंगल से एक्सपर्ट्स की मदद से समझेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×