ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनिष्क का विज्ञापन वापस लेना किसकी जीत? न्यू इंडिया का नया ट्रेंड

धर्म निरपेक्ष भारत में कुछ लोगों ने इस विज्ञापन का इतना विरोध किया कि कंपनी को इसे हटाना पड़ा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिपोर्ट: फबेहा सय्यद
असिस्टेंट एडिटर: मुकेश बौड़ाई
म्यूजिक: बिग बैंग फज

विज्ञापन के बदलते नए तरीकों को हमने पिछले कई सालों में देखा है. अब कई कंपनियां अपने विज्ञापन में समाज के लिए एक ऐसा मैसेज देने की कोशिश करती हैं, जिससे आपसी लगाव बना रहे. इससे उनके प्रोडक्ट को भी फायदा पहुंचता है और सोसाइटी को भी. लेकिन फिलहाल एक ऐसे ही विज्ञापन पर बहस छिड़ी है. धर्म निरपेक्ष भारत में कुछ लोगों ने इस विज्ञापन का इतना विरोध किया कि कंपनी को इसे हटाना पड़ा.

विज्ञापन में हिंदू और मुस्लिम परिवारों को एक दूसरे के रिवाज अपनाते हुए दिखाया गया था. लेकिन लोगों ने इसे नफरत की नजर से देखा और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा दिया.

ये विज्ञापन भारत के एक बड़े ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क का है. आज के पॉडकास्ट में आपको बताएंगे कि इस विज्ञापन में ऐसा क्या कंटेंट दिया गया था, जिससे लोगों को इतनी तकलीफ पहुंच रही है और तनिष्क के खिलाफ कैंपेन तक चलाया जा रहा है. साथ ही जानेंगे कि समाज में हो रहे इस बदलाव का मार्केटिंग इंडस्ट्री पर क्या असर पड़ेगा और उन्हें क्या करना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×