ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10: गुजरात में पहले चरण का प्रचार थमा, आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट खत्म

दिल्ली की जनता चलाएगी MCD. RWAs को बनाया जाएगा ‘Mini पार्षद’: केजरीवाल

Published
Today's Top 10
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए आज शाम से ही चुनाव प्रचार थम गए. वहीं, दिल्ल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने MCD चुनाव से पहले पड़ा दांव खेला. केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर MCD में AAP की सरकार बनती है तो MCD को जनता चलाएगी. सभी RWAs को बनाया ‘Mini पार्षद’ बनाया जाएगा, जो जनता की समस्याओं को निस्तारण करेंगे. उधर, श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म हो गया. FSL टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. यहां पढ़ें आज की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में पहले फेज के लिए 2.4 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट- EC

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए आज शाम से ही चुनाव प्रचार थम गए. गुजरात मुख्य चुनाव अधिकारी पी भारती ने बताया कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी तैनात कर दिया गया है. चुनाव के पहले चरण में कुल 2,39,76,760 मतदाता मतदान करेंगे.

दिल्ली की जनता चलाएगी MCD. RWAs को बनाया जाएगा ‘Mini पार्षद’: केजरीवाल

बीजेपी ने दिल्ली में 15 साल से कुछ नहीं किया. यही कारण है कि उसे अपने 7 राज्यों के मुख्यमंत्री को दिल्ली में उतारना पड़ा. बीजेपी के 17 केंद्रीय कैबिनेट मंत्री दिल्ली में उतरे हैं. खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष घुम-घुमकर वोट मांग रहे हैं. बीजेपी को बस काम रोकने आता है. काम रोकने वाले को वोट नहीं मिलता, काम करने वाले को वोट मिलता है.

वीडियो पॉलिटिक्स पर केजरीवाल ने कहा कि जनता सब समझ गई है. बीजेपी वीडियो बनाने वाली कंपनी है. लेकिन, इस बार का वीडियो फ्लॉप चला गया उसका. क्योंकि, उसमें कोई कंटेंट ही नहीं था.

Shraddha Murder Case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म,FSL टीम जल्द सौंपेगी रिपोर्ट

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है. FSL सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पिछले हफ्ते से चल रहा था आज वो खत्म हो गया है. जल्द ही हम अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप देंगे. नार्को टेस्ट के लिए जब भी पुलिस हमसे कहेगी इसे कर लिया जाएगा.

असली तपस्या किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार करते हैं, जिन्हें कुछ नहीं मिलताः राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा के तहत मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि असली तपस्या किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार करते हैं पर उन्हें कुछ नहीं मिलता और जो 2 लोग प्रधानमंत्री की पूजा करते हैं उन्हें देश का पूरा धन दे दिया जाता है. इंटरनेट पर सब मिलता है पर किसान को बीमा देने वाली कंपनी का पता नहीं मिलता.

0

अशोक गहलोत-सचिन पायलट ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक होने के दिए संकेत

सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी की राजस्थान में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा काफी यादगार रहेगी, यह एक ऐतिहासिक यात्रा होगी, हर वर्ग के लोग इस यात्रा से जुड़ेंगे. कार्यकर्ता और नेता भी इस यात्रा से जुड़ेंगे.

वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल जी जिस रूप में यात्रा को लेकर चल पड़े हैं इससे पूरे देश के अंदर एक नई आशा की किरण जागी है. आने वाले दिनों में यात्रा तो समाप्त हो जाएगी, लेकिन देश के अंदर जो माहौल बना है वो माहौल देश में जो चुनौती, तनाव और हिंसा का माहौल है इसे लेकर जो मुद्दा राहुल जी ने पकड़ा है उसे पूरे देश ने स्वीकार किया है.

अगर कश्मीर फाइल्स में दिखाया गया कोई भी सीन झूठा तो मैं फिल्म बनना छोड़ दूंगाः विवेक अग्निहोत्री

IFFI के ज्यूरी हेड के बयान पर कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री कहा कि कौन हैं ये लोग जो हमेशा भारत के खिलाफ खड़े रहते हैं? मैं दुनिया के सभी बुद्धिजीवियों को चुनौती देता हूं कि अगर फिल्म में दिखाया गया कोई भी सीन, डायलॉग या घटना झूठी है तो मैं फिल्म बनाना छोड़ दूंगा.

अग्निहोत्री ने कहा कि कल IFFI गोवा में ज्यूरी हेड ने कहा कि कश्मीर फाइल्स एक प्रोपगेंडा फिल्म है, यह मेरे लिए नई बात नहीं है. मेरे लिए यह आश्चर्यजनक है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित भारत सरकार के मंच पर कश्मीर को भारत से अलग करने वाले आतंकवादियों के नैरेटिव को सपोर्ट किया गया. साथ ही उस बात को लेकर भारत में ही रहने वाले भारतीयों ने उसका इस्तेमाल किया भारत के ख़िलाफ, ये वही लोग है जो कश्मीर फाइल्स की 4 साल पहले जब मैंने रिसर्च शुरू की थी तबसे इस फिल्म को प्रोपगेंडा बोल रहे थे. 700 लोगों के पर्सनल इंटर्व्यू के बाद इस फिल्म को बनाया गया, क्या वे सभी लोग प्रोपगेंडा कर रहे थे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहारः अरवल में युवक ने मां-बेटी को जिंदा जलाया, मां की मौत, बेटी की हालत गंभीर

बिहार के अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसे गांव के एक युवक ने मंसूबे में विफल होने पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. घर में आग लगने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं. आग देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उन्‍हें वहां से निकालकर सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया. वहां से दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

अरवल के पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि सुमन देवी 32 वर्ष अहले सुबह पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं उसकी सात वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं.

दिल्ली: छतरपुर में हिंदू एकता मंच पर महिला ने शख्स को चप्पल से पीटा

दिल्ली के छतरपुर में मंगलवार को 'जस्टिस फॉर श्रद्धा' पर हिंदू महापंचायत के दौरान मंच पर एक महिला ने एक व्यक्ति को चप्पल से पीटा. हिंदू एकता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'बेटी बचाओ' महापंचायत पर भी था.

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक महिला, जिसका चेहरा नीले रंग की 'चुन्नी' से आधा ढका हुआ है, एक सभा को संबोधित करते हुए देखी जा सकती है. कुछ क्षण बाद, वह अचानक अपनी चप्पल निकालती है और अपने साथ खड़े व्यक्ति को पीटना शुरू कर देती है.

1 दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपये (e₹-R) के लिए पहला पायलट लॉन्च करेगा RBI

RBI ने 1 दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपये (e₹-R) के लिए पहला पायलट लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. e₹-R एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा जो कानूनी निविदा का प्रतिनिधित्व करेगा. यह उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा जो वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के जारी किए जाते हैं.

सेंसेक्स 62,681 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद, निफ्टी 18,618 पर पहुंचा

भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार, 29 नवंबर को तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 62,681.84 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 18,618.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 81.71 पर बंद हुआ. वहीं, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में 3 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. भारतीय रुपया इस समय 81.71 रुपया प्रति डॉलर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×