ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसी ने सोचा कि इस वक्त सरकारी स्कूल शिक्षक पर क्या बीत रही है?

Teachers Day 2020 : छात्रों की मदद करनी है तो शिक्षकों की मदद करे देश

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑनलाइन एजुकेशन ने न सिर्फ छात्रों बल्कि शिक्षकों की जिंदगी में भी डिजिटल विभाजन पैदा कर दिया है. इस असमानता का खामियाजा सरकारी स्कूलों और किफायती निजी स्कूलों के शिक्षक कई कारणों से भुगतते हैं. ट्रेनिंग से लेकर आधारभूत ढांचे तक में ये सहयोग करते हैं और इस वजह से महंगे स्कूलों में ऑनलाइन एजुकेशन दे रहे अपने साथियों की तुलना में पिछड़ जाते हैं. Teachers day पर इन स्कूलों के शिक्षकों के बारे में खास तौर पर बात करना जरूरी लग रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्रों की पढ़ाई पर इसका असर पड़ता है और यह आगे भारत में शैक्षिक असमानता को बढ़ावा देता है.

ऑनलाइन एजुकेशन की अच्छाई और बुराई के बारे में बातचीत करते समय जब हम कम आय वर्ग के लोगों को पढ़ा रहे शिक्षकों के सामने पेश आ रही दिक्कतों पर ध्यान देते हैं तो अक्सर पूरी चर्चा छात्रों में असमानता पर केंद्रित हो जाती है.

यहां तक कि जब कम आमदनी वाले शिक्षकों और सरकारी स्कूलों के समक्ष परेशानियों की ओर ध्यान खींचा जाता है तो बहस इन्फ्रास्ट्रक्चर या तकनीक जैसे मुद्दों पर सिमट जाती है और इस असमानता के पीछे व्यवस्थागत मुद्दे नजरअंदाज हो जाते हैं.

पाठ्यक्रम में खामी

सरकारी और किफायती निजी स्कूलों में एक शिक्षक को अंतहीन बाधाओं का सामना करना पड़ता है. बगैर किसी पूर्व प्रशिक्षण के ऑनलाइन क्लास कराने के लिए ये शिक्षक उपकरण जुटाने से लेकर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने तक वह सबकुछ सीखते हैं जिससे बच्चों को संतुष्ट किया जा सके. इस दौरान शिक्षक कई तरह की बाधाओं का सामना करते हैं.

करियर की शुरुआत से ही तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए शिक्षकों का कौशल बढ़ाते हुए एक प्रभावी तंत्र विकसित करना जरूरी है. यह ऐसा क्षेत्र है जिसकी हमेशा अनदेखी हुई है. मुख्य रूप से यही वो कारण है जिस वजह से यह व्यवस्थागत मुद्दा है.

यहां तक कि शिक्षकों की शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा में प्री-सर्विस टीचर ट्रेनिंग पाठ्यक्रम में भी ‘डिजिटल टीचर ट्रेनिंग’ और ‘टेक्नॉलॉजी’ जैसे शब्दों का कहीं कोई जिक्र नहीं है.

बेहतर पढ़ाने के लिए तकनीक को कैसे महत्व दिया जाए, इसके लिए बुनियादी बातें अगर बतायीं गयीं होतीं और प्रोत्साहन देने का नजरिया रखा गया होता, तो आज महामारी के समय छात्रों को पढ़ाने की तैयारी के ख्याल से शिक्षक बेहतर स्थिति में होते.

स्कूल प्रबंधन की शिक्षकों से अपेक्षा रहती है कि वे ऑनलाइन लर्निंग मॉड्यूल्स पर काम करें और छात्रों को सामग्री भेजें. संसाधनों की कमी और तकनीकी उपकरणों को खरीद पाने में आर्थिक दिक्कतें शिक्षकों और छात्रों के वर्तमान संकट को और गहरा कर देती हैं.

अगर कुछ शिक्षकों के पास ये उपकरण हैं भी, तो उनके लिए चुनौती यह है कि वे किसी अध्याय को कैसे तैयार करें ताकि उसे वॉट्सऐप में शेयर किया जा सके या वीडियो क्लास के लिए प्रजेन्टेशन के तौर पर प्रस्तुत किया जा सके.

वॉट्सऐप और ऑनलाइन आधारित अध्ययन के लिए बिल्कुल ही अलग शिक्षा-विज्ञान है जिसके लिए शिक्षक प्रशिक्षित नहीं हैं और उसके प्रभावों को भी अब तक पूरी तरह जांचा नहीं गया है. और, इस तरह उन्हें इसमें धकेलना और नतीजों की उम्मीद करना अन्यायपूर्ण और परेशान करने वाला है.

छात्र-शिक्षक हार जाते हैं फीस को लेकर लड़ाई

स्कूलों को फंड की जरूरत है ताकि शिक्षकों के लिए तकनीकी उपकरण जुटाए जा सकें जिससे वे अध्याय, वर्कशीट तैयार करें और उन्हें छात्रों में साझा करें.

सेंट्रल स्क्वॉयर फाउंडेशन ने हाल में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि “निजी स्कूलों के 20 फीसदी से भी कम शिक्षकों को मार्च के बाद से वेतन मिलना जारी है.”

अभिभावक स्कूल फीस देने को लेकर भरपूर प्रतिरोध जताते रहे हैं क्योंकि वे ऑनलाइन एजुकेशन के प्रभाव को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. यह समस्या परस्पर विरोधी पाटों में फंसी हुई है- प्रभावी शिक्षा के लिए आधारभूत संरचना को मजबूत करना जरूरी है और अभिभावकों के फंड को रोके रखने का कारण भी मुख्य तौर पर प्रभावी शिक्षा संबंधी शिकायत है.

एएसईआर 2019 की रिपोर्ट के आंकड़े कक्षा 5 के छात्रों की संख्या और साक्षरता के बीच की खाई को बयां करते हैं. सरकारी स्कूलों के आधे से ज्यादा और निजी स्कूलों के 35 फीसदी से ज्यादा छात्र कक्षा 2 के स्तर का टेक्स्ट भी नहीं पढ़ सकते.

ठीक इसी तरह सरकारी और निजी स्कूलों के क्रमश: केवल 22.7 फीसदी और 40 फीसदी छात्र सही तरीके से भाग दे सकते हैं.

अगर शिक्षकों को तकनीकी उपकरण और उचित प्रशिक्षण नहीं मिलता है तो वो किस तरह से ऑनलाइन क्लास संचालित करें. इससे खाई कई गुणा चौड़ी हो जाएगी और संबंधित अथॉरिटी ही इस संकट के लिए जिम्मेदार माने जाएंगे.

कृपया शिक्षक से सहानुभूति रखें

सरकारी और किफायती निजी स्कूलों के शिक्षक अपनी नौकरी में कई तरह की बाधाओं का सामना करने को मजबूर हैं और अब महामारी ने उनके लिए स्थिति को और भी जटिल बना दिया है.

देश के शिक्षकों के साथ सहानुभूति रखने, जिन चुनौतियों से वे जूझ रहे हैं उन्हें समझने और उनकी मदद करने की आवश्यकता है ताकि वे करोड़ों छात्रों की मदद कर सकें.

जहां तक संभव हो सके सरकार को चाहिए कि वह स्कूलों, एनजीओ आदि के लिए बाधाएं दूर करे और उनके साथ तालमेल बनाकर काम करे ताकि सभी छात्रों तक बिना किसी भेदभाव के सामग्री पहुंच सके.

हर हफ्ते वर्कशीट साझा करने जैसे दिल्ली सरकार के मॉडल की तरह अतिरिक्त सक्रियता वाले रुख से सीख लेकर तौर-तरीके अपनाए जा सकते हैं. शिक्षा विभाग निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के छात्रों के साथ वर्कशीट शेयर करना शुरू कर सकता है.

आत्मनिर्भर योजना के तहत वर्तमान सरकार को चाहिए कि वह कम आय वाले उन निजी स्कूलों के लिए ब्याज मुक्त लोन दे जहां फीस 25 हजार सालाना से कम है और रकम लौटाने के लिए मॉरेटोरियम का विस्तार भी करे.

दूसरी योजनाएं जैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, रिलीफ पैकेज भी अगर निश्चित समय के लिए दिए जाते हैं तो उससे भी स्कूल और शिक्षकों को मदद मिलेगी. भारत की शैक्षिक असमानता के विरुद्ध लड़ाई चौराहे पर है और एक राष्ट्र के रूप में अगर हम अपने शिक्षकों पर निवेश करते हैं तो यह अच्छी सेवा होगी.

आखिर में जैसा कि बिल गेट्स ने कहा है, “तकनीक महज उपकरण है. बच्चों को एक साथ काम करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए शिक्षक ही सबसे महत्वपूर्ण हैं.”

सरकारी या किफायती निजी स्कूलों में 90 फीसदी से ज्यादा बच्चे हैं. महामारी के दौरान इन स्कूलों में बच्चों की मदद करने के लिए शिक्षकों का अधिक से अधिक सहयोग सरकार को करना होगा.

पढ़ें ये भी: प्री-कोविड टाइम से भी ज्यादा हुई बेरोजगारी, CMIE का ताजा डेटा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×