ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को राष्ट्रपति चुनाव में भी होगा इस ऐतिहासिक जीत से फायदा

भारत में जनता अपने राष्ट्रपति का चुनाव सीधे नहीं करती, बल्कि उसके वोट से चुने गए लोग करते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को भारी बहुमत हासिल होता दिख रहा है. ऐसे में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी बीजेपी फायदे में दिख रही है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पांच साल का कार्यकाल 24 जुलाई, 2017 को खत्म हो रहा है. वहीं उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त, 2017 को खत्म होने वाला है. यह चुनाव बीजेपी के लिए अपनी पसंद का राष्ट्रपति चुनने का भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव जीतने पर कैसे होगा बीजेपी को फायदा?

राष्ट्रपति चुनाव के लिए अगर बात एनडीए की करें, तो इसके पास कुल 457,342 लाख वोट हैं और उन्हें अपने राष्ट्रपति कैंडिडेट को सीधे चुनाव जिताने के लिए 91,658 वोटों की और जरूरत है. देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल इलेक्टोरल कॉलेज में कुल 10,98,882 वोट हैं.

अभी जिन राज्यों में चुनाव के नतीजे आए हैं, वहां 1,03,756 वोट हैं. इसमें सबसे ज्यादा यूपी में 83,824 वोट हैं. यूपी के बाद 13,572 पंजाब में है. ऐसे में बीजेपी के यूपी फतह से उसे राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी बढ़त हासिल होती दिख रही है.

कैसे अलग होता है राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव?

देश में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव अलग-अलग नियमों से होता है. भारत में जनता अपने प्रेजिडेंट का चुनाव सीधे नहीं करती, बल्कि उसके वोट से चुने गए लोग करते हैं. उपराष्ट्रपति को जहां लोकसभा और राज्यसभा के इलेक्टेड एमपी चुनते हैं, वहीं राष्ट्रपति को इलेक्टोरल कॉलेजियम चुनता है जिसमें लोकसभा, राज्यसभा और अलग अलग राज्यों के एमएलए होते हैं.

देश में बीजेपी का हाल

अभी देश के 9 राज्यों (गुजरात, गोवा, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम और अरुणाचल प्रदेश) में बीजेपी की सरकार है. साथ ही 6 राज्यों (जम्मू-कश्मीर, पंजाब, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, नगालैंड और सिक्किम) में बीजेपी और उसके सहयोगी दल की सरकार है.

बीजेपी ने किया अच्छा प्रदर्शन

5 राज्यों के चुनाव के रुझानों के बाद बीजेपी को यूपी और उत्तराखंड में भारी बहुमत हासिल हो रही है. ऐसे में बीजेपी के लिए राष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार को जिताने की राह थोड़ी आसान हो गई है. इस जीत के बाद बीजेपी को अपने नाराज और पुराने सहयोगी शिवसेना को मनाना होगा और तमिलनाडु में चल रहे राजनीतिक उठापटक का फायदा उठाते हुए एआईएडीएमके को अपने पक्ष में बनाए रखना होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव नतीजे LIVE: तीसरी बार यूपी में बहुमत 300 के पार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×