ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्‍ली महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष बरखा का इस्‍तीफा, राहुल से नाराजगी

कांग्रेस की प्रदेश महिला अध्यक्ष और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कांग्रेस की प्रदेश महिला अध्यक्ष और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

खबर है कि बरखा एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे से नाखुश थीं, इसलिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

बरखा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में हमारी सुनी नहीं जाती है. बरखा ने कहा, ''मैंने राहुल गांधी से कई बार मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे मिलने का वक्त नहीं दिया.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरखा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस महिलाओं के अधिकारों की बात करती हैं, लेकिन जब एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे की बात आई, तो उनकी अनदेखी की गई. उन्होंने अजय माकन के कामकाज के तरीके पर भी सवाल उठाया.

दो दिन पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था, जब अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. अब बरखा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि वो पार्टी नहीं छोड़ेंगी.

23 अप्रैल को दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग है, ऐसे वक्त पर पार्टी के अंदर चल रही लड़ाई कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.

ये भी पढ़ें

BJP के लवली ने शीला दीक्षित को बताया ‘बोझ’, माकन को ‘आरामतलब’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×