ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुषमा ने आखिर किसको दी सस्पेंशन की धमकी?

यह पहला मामला है जब सुषमा इस तरह ट्विटर पर भड़कती नजर आईं, वरना वह ट्विटर पर मदद के लिए ही जानी जाती हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर लोगों की फरियाद सुनती हैं और उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. लेकिन ट्वि‍टर पर इतना एक्टिव रहना कभी-कभी उनके लिए मुसीबत बन जाती है.

लोग साधारण सी परेशानियों के लिए भी सुषमा से मदद की गुहार लगाते हैं, तभी तो इस बार सुषमा ट्विटर पर भड़कती हुई नजर आईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्नी के ट्रांसफर के लिए सुषमा से मांगी मदद

पुणे में काम कर रहे एक आईटी कर्मचारी स्मित राज, झांसी रेलवे में काम कर रही अपनी पत्नी का ट्रांसफर कराना चाहते थे. लेकिन ट्रांसफर न होने पर उन्होंने सीधे सुषमा स्वराज को ट्वीट कर दिया और मदद के लिए लगा दी गुहार.

स्मित ने ट्वीट में लिखा कि

क्या आप हमारा वनवास खत्म करने में मदद करेंगी. मेरी पत्नी झांसी में रेलवे एम्पलॉयी हैं और मैं यहां पुणे में काम करता हूं. हम करीब एक साल से दूर रह रहे हैं.
0

और फिर भड़क गईं सुषमा

सुषमा ने स्मित के इस ट्वीट का जवाब भड़कते हुए दिया और जवाद दिया,

अगर तुम या तुम्हारी पत्नी मेरे मंत्रालय में काम कर रहे होते, तो इस तरह से ट्विटर पर ट्रांसफर की अर्जी देने के लिए अब तक सस्पेंशन ऑर्डर दे चुकी होती.

मामला रेल मंत्री के पास पहुंचा

हालांकि सुषमा ने इस ट्वीट को रेल मंत्री सुरेश प्रभु को फॉरवर्ड कर दिया है. जहां प्रभू ने मामले को उनकी नजर में लाने के लिए सुषमा का शुक्रिया किया और नियम के मुताबिक कार्रवाई करने की बात कही है.

यह पहला मामला है जब सुषमा इस तरह ट्विटर पर भड़कती नजर आईं, वरना वह ट्विटर पर मदद के लिए ही जानी जाती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×