ADVERTISEMENTREMOVE AD

कटक में मिली रोमांचक जीत, सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा

रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोहली की सेना ने कटक में वही करके दिखाया, जिसका हरएक भारतीय क्रिकेट फैन को इंतजार था. टीम इंडिया ने मैच जीता और सीरीज पर कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रनों से मात दी और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मैच में 150 रन की शानदार पारी खेलने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मैच जीतने के बाद मैन ऑफ द मैच बने युवराज सिंह ने कहा,

मैंने एक लंबे समय के बाद सेंचुरी बनाई है. मैं खुश हूं कि यह हुआ. मैं कोशिश करूंगा कि यह निरंतरता बनी रहे. विराट कोहली ने मुझ पर काफी भरोसा दिखाया है. यह मेरे काफी महत्वपूर्ण था. 

आखिरी ओवर में इंग्लैंड को चाहिए थे 22 रन

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 22 रनों की दरकार थी, लेकिन भुवनेश्वर ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन दिए.

रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की
कटक वनडे के दौरान भुवनेश्वर कुमार ( फोटो: BCCI )

इयन मॉर्गन-मोइन अली ने बढ़ाई धड़कनें

इससे पहले इंग्लिश कप्तान इयन मॉर्गन और मोइन अली ने एक वक्त पूरी टीम इंडिया और फैंस के पसीने छुड़ा दिए थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने मैच में इंग्लैंड की वापसी करा दी थी छठे विकेट के लिए तेज तर्रार 93 रन जोड़ दिए थे लेकिन पार्टनरशिप तोड़ने में माहिर भुवनेश्वर कुमार ने मोइन अली को अपनी धीमी गेंद पर गच्चा देकर क्लीन बोल्ड कर दिया. अली ने 55 रन बना. आखिरी लम्हों में कप्तान मॉर्गन ने काफी अच्छी कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मॉर्गन ने 102 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन निर्णायक लम्हों में उन्हें जसप्रीत बुमराह ने रन आउट कर दिया.

रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की
कटक वनडे के दौरान मोइन अली और इयन मॉर्गन

धोनी - युवराज ने मचाया धमाल

भारतीय बल्लेबाजी में आज एम एस धोनी और युवराज सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया. दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी की

युवराज ने जहां 127 गेंदों में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन बनाया तो वहीं धोनी ने 122 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली.

दोनों बल्लेबाजों की आतिशी पारियों की बदौलत ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 382 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×