ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मशाला टेस्ट: कोहली का इशारा, मोहम्मद शमी की हो सकती है एंट्री

सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच धर्मशाला में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में होने वाला चौथा और अंतिम टेस्ट मैच रांची जैसा ही कांटे का होगा और उनकी टीम इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने की हर कोशिश करेगी.

मोहम्मद शमी की हो सकती है एंट्री

विराट ने ये इशारा भी दिया कि सीरीज के आखिरी टेस्ट में धारदार गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंट्री भी हो सकती है. शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में 26 रन देकर 4 विकेट झटका है.

हमने उसे विजय हजारे ट्रॉफी खेलने भेजा क्योंकि हमने देखा कि शमी एकबार में 10-12 ओवर फेंक पा रहा था. हम चाहते थे कि वो और प्रैक्टिस कर ले. मैंने भी चयनकर्ताओं से बात नहीं की है इसलिए अभी सारे रास्ते खुले हुए हैं. 
विराट कोहली, कैप्टन, टीम इंडिया

एक दिन पहले तैयार होगी धर्मशाला में पिच

अगला टेस्ट मैच 25 मार्च से 29 मार्च के बीच खेला जाना है. 24 तारीख को पिच तैयार हो जाएगी. पिच बनाने का काम शुरू हो चुका है. वैसे रवि शास्त्री ने पहले ही कह दिया था कि रांची की पिच इस सीरीज की अबतक की सबसे अच्छी पिच है.

धर्मशाला टेस्ट में टिकटों की बिक्री भी जोरों पर है. 18 मार्च से स्टेडियम के बाहर टिकट मिलने लगेंगे. ऑनलाइन टिकट आप अभी भी खरीद सकते हैं. पांच दिन के टिकट की कीमत 200, 250, 1000, 1500 व 30,000 रुपये तक रखी गई है.

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी कांगड़ा के इंद्रूनाथ में प्राथर्ना करने भी जाएंगे. मैच को बारिश से बचाने के लिए मंदिर में पूजा- अर्चना रखी गई है. धर्मशाला में पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

टेस्ट मैच के लिए भीड़ जुटाने के लिए राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी प्रचार गाड़ियों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं.

धर्मशाला टेस्ट इस सीरीज का निर्णायक मैच है. अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक मैच जीत चुके हैं और रांची टेस्ट ड्रॉ हो गया है. ऐसे में सीरीज पर कब्जा करने के लिए धर्मशााला में ही दोनों टीमों को जोर लगाना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×