ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL : रॉयल चैलेंजर्स के सामने सनराइजर्स की बड़ी चुनौती, जीत जरूरी

आईपीएल में आखिरी पायदान पर मौजूद बैंगलोर के लिए अब टूर्नामेंट में सिर्फ करो या मरो!

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग-10 का 29वां मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में बैंगलोर में खेला जाएगा. अभी तक दोनों टीमें सात-सात मैच खेल चुकी हैं. आरसीबी ने सात में से सिर्फ दो ही मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं हैदराबाद ने अभी तक खेले हुए सात मैचों में से चार में जीत दर्ज की है और तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

प्वॉइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे फिसड्डी यानि आखिरी स्थान पर है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरसीबी की खराब फॉर्म


बैंगलोर की टीम बेहद खराब फॉर्म से जूझ रही है. टीम में गेल,डिविलियर्स , विराट कोहली, केदार जाधव और टाइमल मिल्स जैसे बड़े बड़े सितारे होने के बावजूद ये टीम अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई है. टीम के अहम खिलाड़ी एक साथ अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ तो पूरी टीम आईपीएल इतिहास के सबसे कम स्कोर (49 ऑल आउट) पर ही सिमट गई थी.

आईपीएल में आखिरी पायदान पर मौजूद बैंगलोर के लिए अब टूर्नामेंट में सिर्फ करो या मरो!
केकेआर के खिलाफ आरसीबी का स्कोरकार्ड (फोटो: BCCI)
आईपीएल-10 में बने रहने के लिए बैंगलोर की टीम को अब बचे 7 में से 6 मैचों में हर हाल में जीत हासिल करनी पड़ेगी.

और सिर्फ जीत से ही सभी काम आसान नहीं हो जाएंगे. टीम का नेट रनरेट (-1.210) भी बहुत-बहुत कम है.ऐसे में विराट कोहली एंड कंपनी के लिए जरूरी है कि वो हैदराबाद के खिलाफ जीत का मोमेंटम बनाए वर्ना बीच आईपीएल में ही ये टीम बाहर हो जाएगी.

0

हैदराबाद को भी चाहिए जीत


सनराइजर्स आईपीएल-10 की सबसे बैलेंस्ड टीमों में से एक है. टीम के पास पर्पल कैप होल्डर भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान जैसे गेंदबाज हैं. आपको बता दें कि अभी तक हैदराबाद ही एकलौती ऐसी टीम है जिसके 2 गेंदबाज आईपीएल-10 के टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल हैं. भुवी के नाम एक और रिकार्ड है, इस आईपीएल में भुवी ने खेले हुए 7 मैचों में सभी गेंदबाजों से ज्यादा 71 डोट बॉल फेंकी हैं. ऐसे में बल्लेबाजी में फ्लॉप दिख रही बैंगलोर की टीम के लिए ये बड़ा खतरा है.

आईपीएल में आखिरी पायदान पर मौजूद बैंगलोर के लिए अब टूर्नामेंट में सिर्फ करो या मरो!
भुवनेश्वर कुमार (फोटो: BCCI)

वहीं बात हैदराबाद की बल्लेबाजी की करें तो डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन के बाद शिखर धवन भी धीरे धीरे लय में आ रहे हैं. पिछले मैच में खराब तबीयत की वजह से न खेल पाने वाले युवराज भी इस मुकाबले में वापसी कर सकते हैं.

टीमें :

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर :

विराट कोहली( कप्तान ), टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, प्रवीण दुबे, बिली स्टानलेक, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मनदीप सिंह, एडम मिल्ने, सरफराज खान, श्रीनाथ अराविंद, केदार जाधव , शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, इकबाल अब्दुल्ला, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, अवेश खान, तबरेज शम्सी.

सनराइजर्स हैदराबाद :

डेविड वार्नर(कप्तान) , तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफिजूर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलियमसन और युवराज सिंह.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×