ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय करियर के ये 10 बड़े आंकड़े

14 साल के अपने करियर में एबी डिविलियर्स ने 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान करके सबको हैरत में डाल दिया.

“ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं. यह मुश्किल फैसला था. मैंने इसके बारे में काफी कुछ सोचा. मैं अच्छे फॉर्म में क्रिकेट खेलते हुए रिटायर होना चाहता था. हमने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीतीं और अब मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है.”
-एबी डिविलियर्स

34 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 14 साल के अपने करियर में 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन (टेस्ट में 8765, ODI में 9577 और टी 20 में 1672) बनाये. एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय करियर से दस बड़े आंकड़ों पर डालिये एक नजर-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. वर्ल्ड कप में सर्वाधिक औसत

14 साल के अपने करियर में एबी डिविलियर्स ने 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये.

ये बात किसी से छिपी नहीं थी कि एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका को अपना पहला विश्व कप खिताब दिलवाने के लिए अपनी धुन के पक्के  थे. 2015 में अपने आखिरी विश्वकप में, डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचाया, लेकिन टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई.

विश्व कप में सबसे ज्यादा औसत का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाले डिविलियर्स 2015 के विश्व कप में तीसरे सबसे बड़े स्कोरर (482 रन) थे.

2. ODI में सबसे तेज अर्धशतक और शतक

14 साल के अपने करियर में एबी डिविलियर्स ने 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये.
14 साल के अपने करियर में एबी डिविलियर्स ने 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये.

एबी डिविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी और सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड है. इन्होंने एक ही मैच में दोनों कीर्तिमान हासिल किए थे.

2015 में जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे में डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर 149 रनों की पारी खेली थी. पहले उन्होंने 16 गेंदों में अर्धशतक लगाकर सबसे तेज पचास का रिकॉर्ड बनाया और फिर 31 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ा.

0

3. एक ODI इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के

14 साल के अपने करियर में एबी डिविलियर्स ने 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये.

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पारी के दौरान डिविलियर्स ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्होंने 9 चौके और 16 छक्के लगाए, जिससे उनकी टीम 439/2 के विशाल स्कोर पर पहुंच गई. साउथ अफ्रीका ने 148 रनों से मैच जीता.

4. ODI में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5वें खिलाड़ी

14 साल के अपने करियर में एबी डिविलियर्स ने 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये.

जब हवा में बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाने की बात आती है, तो एबी डिविलियर्स ODI में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में टॉप फाइव में आते हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान के पास सिंगल और डबल रनों  के साथ इनिंग्स बनाने और फिर ग्राउंड के चारों ओर बड़ी हिट मारकर इनिंग खत्म करने की बड़ी क्षमता मौजूद है.

5. टेस्ट मैचों में प्रदर्शन

14 साल के अपने करियर में एबी डिविलियर्स ने 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये.

भले ही एबी डिविलियर्स सीमित ओवरों के क्रिकेट में बड़े छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जब भी वे सफेद जर्सी पहनते थे तो एक बेहतरीन टेस्ट मैच बल्लेबाज बन जाते थे. साल 2004 में अपने डेब्यू से लेकर अब तक उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 17 टेस्ट मैचों में शतक लगाया है, जिसमें से टीम को 16 मैचों में जीत हासिल हुई.

एक शानदार फील्डर होने के अलावा, डिविलियर्स ने विकेटकीपिंग भी की है, और पांच स्टंपिंग को भी अंजाम दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में द. अफ्रीका के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले

14 साल के अपने करियर में एबी डिविलियर्स ने 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये.

दाएं हाथ के बल्लेबाज डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 47 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए. उनसे आगे जैक कैलिस आते हैं और उनके बाद हाशिम अमला, ग्रैम स्मिथ और हर्शेल गिब्स का नंबर आता है.

7. ODI में तीसरा बेस्ट बैटिंग स्ट्राइक रेट

14 साल के अपने करियर में एबी डिविलियर्स ने 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये.

एबी डिविलियर्स ने 228 वन डे मैचों में 9,577 रन बनाए, लेकिन ज्यादा हैरत करने वाला आंकड़ा ये है कि उनका करियर स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा है. यकीन करना मुश्किल है कि 53.50 के बल्लेबाजी औसत के साथ उनका स्ट्राइक रेट 101.10 है.

शाहिद अफरीदी और वीरेंद्र सहवाग का स्ट्राइक रेट उनसे बेहतर है. लेकिन अफरीदी और सहवाग के वनडे औसत 23.57 और 35.05 हैं.

8. 9000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज

14 साल के अपने करियर में एबी डिविलियर्स ने 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये.

फरवरी 2017 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान डिविलियर्स 9000 वनडे रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने. उन्होंने सौरव गांगुली के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था.

हालांकि, कुछ महीने बाद, उनके अच्छे दोस्त विराट कोहली ने अक्टूबर 2017 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. ODI कप्तानों में दूसरा सबसे ज्यादा बैटिंग औसत

14 साल के अपने करियर में एबी डिविलियर्स ने 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये.

वनडे में टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी भले ही डिविलियर्स के हाथ से निकल गई, लेकिन उन्होंने कप्तान के तौर पर वनडे मैचों में 63.95 के औसत से 4,796 रन बनाए. कप्तान के तौर पर डिविलियर्स ने वनडे में 59 जीत और 39 हार के साथ 60.10 का जीत प्रतिशत दर्ज किया.

10. ODI में चौथा सबसे ज्यादा बैटिंग औसत

14 साल के अपने करियर में एबी डिविलियर्स ने 20,014 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये.

ODI में एबी डिविलियर्स की कंसिस्टेंसी 53.50 के अविश्वसनीय बैटिंग औसत की बदौलत देखी जा सकती है. आमतौर पर शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने वाले डिविलियर्स ने अपनी टीम के लिए कई उतार-चढ़ाव वाले दौर देखे.

ये भी पढ़ें - IPL 2018: पॉइंट्स टेबल का ये ‘अपशकुन’ कहीं हैदराबाद को रुला न दे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×