भारत की युवा गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक खेल के आखिरी पलों में एक शॉट की वजह से ओलंपिक पदक अपने नाम करने से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं. इस पर भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर कई और जाने-माने लोगों ने ट्वीट करते हुए उनके प्रयास को सराहा है.
क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए अदिति के प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि आप एक मेडल से चूक गई हैं लेकिन उससे भी अच्छी आपकी कोशिश रही है.
भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने अदिति के चौथे प्रयास की बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. उन्होंने अपने ट्वीट में #RuknaNahiHai (रुकना नही है) का हैशटैग भी लगाया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने अपने एक ट्वीट में अदिति अशोक के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत की एक और बेटी ने अपना निशान छोड़ा है. उन्होंने आदिति को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ऐतिहासिक प्रदर्शन से आपने भारतीय गोल्फ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. आपने बेहद शांत और शिष्टता के साथ खेला है. धैर्य और कौशल के प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए बधाई.
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी अदिति को टैग करते हुए ट्वीट किया और कहा कि आपने ओलंपिक में जबरदस्त कौेशल और संकल्प दिखाया है. एक पदक छूट गया है लेकिन आप किसी भी खेल में भारतीय से कहीं आगे निकल गई हैं.आपको भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने अदिति के प्रयास की सराहना करते हुए, भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
बॉलीवुड कलाकार अर्जुन रामपाल ने पदक न मिलने का दुःख जताया और अदिति के चार दिनों के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने इतना अच्छा खेलकर भारतीय युवाओं का दिल जीत लिया.
भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में अदिति के खेल की तारीफ की और उन्होंने लिखा कि यह सीखने का हिस्सा है, आप इससे भी अच्छा खेलोगी.
हारने के बावजूद अदिति अशोक को इतनी तारीफ क्यों?
अदिति रियो ओलंपिक में 41 नंबर पर रही थीं. इस बार नंबर चार आई हैं. फाइनल में उन्होंने खिलाड़ियों से घंटों मुकाबला किया उनमें से एक वर्ल्ड नंबर 1 है. अदिति का रैंक जानते हैं आप-200. टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत गोल्फ की दुनिया के मानचित्र पर नहीं था. अब हमें सब जानते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)