ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asian Games: एथलेटिक्स में भारत की ऐतिहासिक कामयाबी, 19 मेडल जीते

एथलेटिक्स में भारतीय दल ने अभी तक 19 मेडल हासिल कर लिए हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशियन गेम्स 2018 में भारत के खिलाड़ी लगातार कामयाबी के झंडे बुलंद कर रहे हैं. एशियाई खेलों की शुरुआत (1951) के बाद, इस बार एथलीटों ने सबसे ज्यादा मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. ट्रैक एंड फील्ड पर भारतीय दल ने अभी तक 19 मेडल हासिल कर लिए हैं. 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज.

एशियन गेम्स 2018 में भारत फिलहाल 8वें स्थान पर है. लेकिन एथलेटिक्स में चीन (33) और बहरीन (25) के बाद भारत का तीसरा स्थान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
साल 1951 में पहले एशियाई खेलों में कुल 51 मेडल जीतकर भारत ने जापान के बाद दूसरे नंबर पर जगह बनाई थी.

गुरुवार को 12वां दिन भारतीय एथलेटिक्स के लिए काफी खास रहा. इस दिन एथलेटिक्स में कुल 5 मेडल अपने नाम करके भारत ने पहली बार ये मुकाम हासिल किया है.

पुरुषों की 4x400 मीटर में सिल्वर

एथलेटिक्स में भारतीय दल ने अभी तक 19 मेडल हासिल कर लिए हैं. 

भारत ने 12वें दिन पुरुषों की 4x400 मीटर रिले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. कुन्हु मोहम्मद, धरुण आयासामी, मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया की टीम ने तीन मिनट 01.85 सेकेंड का समय निकाल दूसरा स्थान हासिल किया.

गोल्ड मेडल कतर के नाम रहा, जिन्होंने तीन मिनट 00.56 सेकेंड का समय निकाला. कतर ने एशियाई रिकॉर्ड अपने नाम किया है. तीसरे स्थान पर जापान की टीम रही जिन्होंने तीन मिनट 01.94 का समय निकाल ब्रॉन्ज मेडल जीता.

महिलाओं की 4 गुणा 400 मीटर में गोल्ड

एथलेटिक्स में भारतीय दल ने अभी तक 19 मेडल हासिल कर लिए हैं. 

महिलाओं की 4x400 मीटर रिले रेस में गोल्ड मेडल मिला. हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की जोड़ी ने तीन मिनट 28.72 सेकेंड का समय निकाल भारत की झोली में दिन का दूसरा गोल्ड मेडल डाला.

सिल्वर मेडल बहरीन और ब्रॉन्ज मेडल वियतनाम ने जीता. बहरीन की टीम ने तीन मिनट 30.62 सेकेंड का समय निकाला तो वहीं वियतनाम की टीम ने तीन मिनट 33.23 सेकेंड का समय निकाल तीसरा स्थान हासिल किया.

0

चित्रा ने महिलाओं की 1500 मीटर रेस में ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स में भारतीय दल ने अभी तक 19 मेडल हासिल कर लिए हैं. 

भारत की महिला धावक चित्रा उन्नीकृष्णनन ने गुरुवार को 1500 मीटर रेस का ब्रॉन्ज अपने नाम किया है. चित्रा ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान हासिल किया.

गोल्ड और सिल्वर दोनों बहरीन के नाम गए. कालक्दिान बेफकाडु ने चार मिनट 07.88 सेकेंड का समय निकाल पहला स्थान हासिल किया तो वहीं तिगिस्त बेले ने चार मिनट 09.12 सेकेंड का समय निकाल दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया.

1500 मीटर में जॉनसन ने जीता गोल्ड

एथलेटिक्स में भारतीय दल ने अभी तक 19 मेडल हासिल कर लिए हैं. 

भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर रेस में गोल्ड मेडस जीता. जिनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर गोल्ड जीता. ईरान के अमीर मुरादी ने तीन मिनट 45.621 सेकंड के साथ सिल्वर और बहरीन के मोहम्मद तौलाइ ने तीन मिनट 45.88 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज जीता.

800 मीटर में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले मनजीत सिंह तीन मिनट 46.57 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे. जिनसन को 800 मीटर में दूसरा स्थान मिला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीमा ने जीता ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स में भारतीय दल ने अभी तक 19 मेडल हासिल कर लिए हैं. 

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडल विजेता भारत की अनुभवी चक्का फेंक एथलीट सीमा पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. 35 साल की सीमा ने गुरुवार को फाइनल में तीसरी कोशिश में 62.26 मीटर की दूरी फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया.

चीन की यांग चेन ने 65.12 मीटर के साथ गोल्ड और उनके हमवतन बिन फेंग ने 64.25 मीटर के साथ सिल्वर जीता.

अभी तक भारतीय दल को 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज मिल चुके हैं. इस तरह भारत के पदकों की कुल तादाद बढ़कर 59 हो गई है.

ये भी पढ़ें-

Asian Games 2018 Medal Tally: भारत को किस खेल में मिले कितने मेडल

Asian Games 2018: फीकी पड़ी दिग्गजों की शान, युवाओं ने बढ़ाया मान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×