ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asian Games 2018 Medal Tally: भारत को किस खेल में मिले कितने मेडल

एशियन गेम्स इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने कुल 69 मेडल जीते.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशियन गेम्स 2018 में भारतीय दल ने बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया. एशियन गेम्स इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मिलाकर कुल 69 मेडल जीते. इससे पहले भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में किया था, तब भारतीय दल ने कुल 65 पदक जीते थे. एशियन गेम्स 2018 की मेडल टैली में भारत 8वें स्थान पर रहा. इस बार चीन पहले, जापान दूसरे और कोरिया तीसरे स्थान पर रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
 एशियन गेम्स इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने कुल 69 मेडल जीते.
0

Asian Games 2018 Medal: अलग-अलग खेलों में भारत का प्रदर्शन

शूटिंग

शूटिंग में भारत को 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ कुल 9 मेडल मिले. इस खेल में भारत के लिए 10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल इवेंट में सौरभ चौधरी और 25 मीटर पिस्टल महिला इवेंट में सरनोबत ने गोल्ड जीता. साथ ही दीपक कुमार (10 मीटर एयर राइफल), संजीव राजपूत(50 मीटर 3 राइफल पोजिशनव), लक्ष्य(ट्रैप पुरुष) और शार्दुल विहान(डबल ट्रैप पुरुष) ने सिल्वर जीता. वहीं अभिषेक वर्मा(10 मीटर एयर पिस्टल), हिना सिद्धू(10 मीटर एयर पिस्टल), अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार(10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम) ने ब्रॉन्ज मेडल जीते.

कुश्ती

कुश्ती में भारत ने 2 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज के साथ 3 मेडल जीते. बजरंग पुनिया(65 किलोग्राम) और विनेश फोगाट(50 किलोग्राम) ने भारत को गोल्ड दिलवाया तो वहीं महिलाओं की 68 किलोग्राम वर्ग में दिव्या काकरन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

 एशियन गेम्स इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने कुल 69 मेडल जीते.
400 मीटर दौड़ में हिमा दास ने रचा इतिहास
(फोटोः @iaaforg)

एथलेटिक्स

ट्रैक एंड फील्ड पर भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 मेडल जीते- 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज. भारत के लिए मनजीत सिंह (पुरुष 800 मी.), जॉनसन जिंसन (पुरुष 1500मी.), तूर तजिंदर पाल सिंह (शॉटपुट), नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो), अरपिंदर सिंह (पुरुष ट्रिपल जंप), स्वप्ना बर्मन (हेपेथलॉन) और महिला 4x400 मीटर रिले रेस में गोल्ड मेडल आए.

यह भी पढ़ें: एथलेटिक्स में भारत की ऐतिहासिक कामयाबी, 19 मेडल जीते

इसके अलावा मोहम्मद अनस (पुरुष 400मी.), जॉनसन जिंसन (पुरुष 800मी.), धरुन अय्यासमी (400मी. हर्डल रेस), पुरुष 4x400 मी. रिले रेस, दुती चंद (महिला 100 और 200 मी. रेस), हिमा दास (400मी.), सुधा सिंह (3000मी. स्टिपलचेस), नीना वर्किल(महिला लॉन्ग जंप) और 4x400 मी. मिक्स्ड रिले रेस में सिल्वर पदक भारत की झोली में आए. इसके अलावा महिला 1500मी. में चित्रा उन्नीकृष्णनन और महिला डिसकस थ्रो में सीमा पुनिया ने ब्रॉन्ड मेडल जीता.

रोइंग

इस खेल में भारत को 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज सहित तीन मेडल मिले. क्वाड्रपल इवेंट (चार खिलाड़ी) में स्वर्ण सिंह, दत्तु भोकोनाल, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह ने मिलकर गोल्ड जीता. रोहित कुमार और भगवान सिंह ने डबल्स स्कल्स में ब्रॉन्ज जीता तो वहीं दुष्यंत सिंह ने सिंगल स्कल्स की रेस में ब्रॉन्ज जीता.

टेनिस

 एशियन गेम्स इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने कुल 69 मेडल जीते.
रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने जीता गोल्ड
(फोटो: PTI)

इस खेल में भारत को 1 गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मिले. पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने गोल्ड जीता. वहीं महिला सिंगल्स में अंकिता रैना और पुरुष सिंगल्स में प्रजनेश गुन्नेस्वरण ने ब्रॉन्ज जीता.

टेबल टेनिस

इस खेल में भारत ने 2 मेडल हासिल किए. भारत को 2 कांस्‍य पदक मिले, पुरुष टीम और मिक्स्ड डबल्स में ये मेडल आए.

एक्वेस्ट्रियन(घुड़सवारी)

इस खेल में भारत को दो सिल्वर मेडल मिले. भारत की ओर से इवेंटिंग एकल इवेंट में फौद मिर्जा ने सिल्वर जीता. साथ ही इवेंटिंग टीम इवेंट में राकेश कुमार, आशीष मलिक, जितेंदर सिंह और फौद मिर्जा ने मिलकर सिल्वर जीता.

कबड्डी

कबड्डी भारत की महिला टीम ने सिल्वर जीता, तो वहीं पुरुष टीम को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा.

वुशु

भारत ने इस खेल में 4 पदक जीते. महिला सांडा 60 किग्रा वर्ग में रोशीबिना देवी नाओरेम, पुरुष सांडा 56 किग्रा वर्ग में संतोष कुमार, 60 किग्रा में सूर्य भानु प्रताप सिंह और 65 किग्रा में नरेंद्र ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीते.

स्क्वॉश

 एशियन गेम्स इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने कुल 69 मेडल जीते.
स्क्वॉश में दीपिका पल्लीकल को ब्रॉन्ज मेडल मिला 
(फोटो: Reuters)

भारत को यहां 5 पदक मिले. महिला टीम ने सिल्वर और पुरुष स्क्वॉश टीम को कांस्य पदक मिला. महिला सिंगल्स में दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने ब्रॉन्ज मेडल जीते, तो वहीं पुरुष सिंगल्स में सौरव घोषाल ने कांस्य जीता.

ब्रिज

यहां भारत को एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल समेत तीन मेडल मिले. भारत की ओर से पुरुष टीम और मिक्स्ड टीम ने कांस्य पदक जीते तो वहीं पुरुष पेयर टीम ने गोल्ड जीता.

बैडमिंटन

भारत को यहां दो मेडल मिले. महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता तो वहीं सायना नेहवाल को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

तीरंदाजी

भारत की तरफ से मुस्कान किरर, मधुमिता कुमारी और सुरेखा ज्योती ने कंपाउंट टीम इवेंट में सिल्वर जीता. वहीं पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट में अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान ने मिलकर सिल्वर जीता. इन दोनों ही टीमों को फाइनल में कोरिया के हाथों हार मिली.

सेपक टकरा

भारत की पुरुष टीम ने यहां ब्रॉन्ज मेडल जीता.

कुराश

महिलाओं की 52 किलोग्राम कैटेगरी में पिंकी बलहारा ने सिल्वर मेडल जीता तो वहीं इसी कैटगरी में यलप्पा मालाप्रभा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

हॉकी

भारत की महिला हॉकी टीम को फाइनल में जापान ने हराया और भारत को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. पुरुष हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.

सेलिंग

भारत को इस खेल में 1 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मिले. वरुण ठक्कर अशोक और चेनगप्पा गणपति केलापंडा( 49er पुरुष इवेंट ) ने ब्रॉन्ज जीता. 20 साल की वर्षा और 27 साल की श्वेता ने 49er FX महिला इवेंट में 15 रेस के बाद 40 अंक बंटोरे और भारत को सिल्वर दिलवाया. इसके अलावा 16 साल की हर्षिता तोमर ओपन लेसर 4.7 इवेंट में कुल 62 अंक बंटोर और ब्रॉन्ज अपने नाम किया.

बॉक्सिंग

यहां भारत को दो पदक मिले है. अमित पांघल ने 49किलोग्राम वर्ग के फाइनल में रियो ओलंपिक चैंपियन उजबेकिस्तान के हसनबॉय को हराया और गोल्ड जीता. इसके अलावा भारत के विकास कृष्ण यादव ने पुरुषों के 75 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ उनका ब्रॉन्ज पक्का हो गया लेकिन चोट की वजह से वो सेमीफाइल मुकाबला नहीं खेल पाए और अनफिट करार दिए गए. ऐसे में उन्हें ब्रॉन्ज से ही संतोष करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×