- पहलवान बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में जीता गोल्ड
- भारतीय शूटर अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता
- तैराकी : श्रीहरि नटराज पुरुषों के 100 मीटर बैकस्ट्रोक और साजन प्रकाश 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट के फाइनल में
- भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने श्रीलंका को 48-22 से हराया
- महिला हॉकी टीम का इंडोनेशिया से मुकाबला जारी
- भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जापान को 43-12 से हराया
- पहलवान सुशील कुमार 74 किलोग्राम वर्ग में पहला ही मुकाबला हारे, संदीप तोमर को 57 किलोग्राम वर्ग में मिली हार
- मनु भाकर और अभिषेक वर्मा 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में हारे
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड
एशियाई खेल के पहले दिन 65 किलोग्राम वर्ग में पहलवान बजरंग पुनिया ने जापान के ताकातानी डाइची को 11-8 से शिकस्त देकर भारत को पहला गोल्ड दिलाया. दोनों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ. लेकिन पुनिया ने जापानी पहलवान को हावी नहीं होने दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
महिला हॉकी : हाफ टाइम से पहले भारत की इंडोनेशिया पर 6-0 से बढ़त
भारतीय महिला हॉकी टीम इंडोनेशिया पर पूरी तरह हावी है. हाफ टाइम से पहले भारतीय टीम 6-0 से बढ़त बना चुकी है. भारत की ओर से अब तक गुरजीत कौर दो गोल कर चुकी हैं. वंदना कटारिया और उदिता 1-1 गोल कर चुकी हैं.
कबड्डी मुकाबला : पुरुष टीम ने श्रीलंका को 44-28 से हराया
एशियाड में पुरुषों के कबड्डी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 44-28 से हरा दिया है. एक वक्त श्रीलंका की टीम भारत से 7-6 से आगे चल रही थी लेकिन बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने खेल पर पकड़ बना ली और श्रीलंकाई टीम बिखर गई.
पहलवान पवन कुमार कांसे की होड़ में
भारतीय पहलवान पवन कुमार ने इंडोनेशिया के पहलवान फरियानशाह को हरा कर कांस्य पदक हासिल करने की उम्मीद बरकरार रखा है. पवन कुमार ने इंडोनेशिया के पहलवान को रैपचेज मुकाबले में 11-0 से हरा दिया.