ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरी बार ISL चैंपियन बना ATK, फाइनल में चेन्नईयन को हराया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोलकाता के क्लब एटीके ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का खिताब जीत लिया है. एटीके ने फाइनल में चेन्नईयन को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. ATK तीसरी बार ISL चैंपियन बना है. ATK ने दोनों हाफ में एक-एक गोल किया और टीम आखिरी वक्त तक 2-1 से आगे थी. 90 मिनट के बाद मिले 4 मिनट के इंजरी टाइम में तीसरा गोल कर एटीके ने चेन्नईयन की वापसी की उम्मीदों को खत्म कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लीग के इतिहास में एटीके 3 बार ये खिताब जीतने वाला पहला क्लब बन गया.

गोवा में शनिवार 14 मार्च को बंद दरवाजों के पीछे फाइनल मैच खेला गया. देशभर में फैल रहे कोरोनावायरस के खतरों को देखते हुए बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में मैच कराने का फैसला लिया गया था. दो बार की चैंपियन दोनों टीमों के पास फाइनल में इतिहास रचने का मौका था.

पहले ही हाफ में एटीके ने बढ़त ले ली. 10वें मिनट में ही जावी हर्नांडेज ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. कप्तान रॉय कृष्णा के लेफ्ट फ्लैंक से आए क्रॉस को जावी ने वॉली लगाते हुए सीधे गोल में दाग दिया.

हालांकि जल्द ही एटीके को बड़ा झटका लगा. चोट के कारण कप्तान रॉय को बाहर जाना पड़ा.

पहले हाफ में और कोई गोल नहीं हुआ. इस दौरान दोनों टीमों के गोलकीपर ने कुछ शानदार सेव किए और स्कोर को पहला हाफ खत्म होने तक स्कोर को 1-0 पर ही रखा.

0

चेन्नई ने की वापसी, लेकिन ATK ने जीती बाजी

एडु गार्सिया ने सेकेंड हाफ के तीसरे मिनट में ही गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई
(फोटोः ISL)

दूसरे हाफ में भी एटीके ने शानदार शुरूआत की. दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में ही एटीके ने अपना दूसरा गोल दाग दिया. लीग में ATK के लिए सबसे ज्यादा गोल मारने वाले डेविड विलियम्स ने 48वें मिनट में पेनल्टी बॉक्स के अंदर बेहतरीन पास दिया, जिस पर एडु गार्सिया ने अपने लेफ्ट फुट से शॉट मारकर गोल में तब्दील कर दिया.

हालांकि 69वें मिनट में नेरिजुस वाल्सकिस ने चेन्नई के लिए पहला गोल दागकर टीम की उम्मीदें जिंदा कीं. इसके बाद भी दोनों टीमों ने कई कोशिश कीं, लेकिन सफलता नहीं मिली.

जावी हर्नांडेज ने फाइनल में 2 गोल किए
(फोटोः ISL)

90 मिनट तक स्कोर 2-1 रहा और इसके बाद 4 मिनट का इंजरी टाइम मिला. 94वें मिनट में प्रणॉय हलदर ने जावी की ओर गेंद उछाली और जावी ने डिफेंडर को छकाते हुए अपना दूसरा और एटीके का तीसरा गोल कर जीत पक्की कर ली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×