ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड चैंपियन सिंधु को BAI देगा ईनाम, प्रणीत भी होंगे सम्मानित 

प्रणीत वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले सिर्फ दूसरे पुरुष शटलर बने

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने पर भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 20 लाख रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. सिंधु के अलावा ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी.साई प्रणीत को पांच लाख रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता सिंधु ने रविवार 25 अगस्त को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-7 से हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.

बाई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने सिंधु को बधाई देते हुए कहा,

“यह सप्ताह बैडमिंटन के लिए बहुत अच्छा रहा है. पीवी सिंधु अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं.”

सिंधु जहां वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनी वहीं प्रणीत पुरुष सिंगल्स में 36 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने. प्रणीत से पहले 1983 वर्ल्ड चैंपियनशिप ने प्रकाश पादुकोण ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया था.

सरमा ने कहा, "यह भारतीय बैडमिंटन और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है."

0

सिंधु का ये वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरा फाइनल था. इससे पहले 2017 और 2018 में सिंधु ने सिल्वर मेडल हासिल किया था. इसके साथ ही सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना पांचवा मेडल भी जीता.

2019 में सिंधु का ये पहला खिताब है. इससे पहले सिंधु इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हार गई थीं, जबकि ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट के पहले ही दौर में बाहर हो गई थीं.

इससे पहले सिंधु ने 2018 में बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर का खिताब भी अपने नाम किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×