ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में होंगे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स

इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 27 जुलाई, 2022 से सात अगस्त, 2022 तक होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने गुरुवार को 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का मेजबान बर्मिंघम को घोषित किया है. इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 27 जुलाई, 2022 से सात अगस्त, 2022 तक होगा. 20 साल बाद इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होगा. पिछली बार 2002 में मैनचेस्टर शहर में इन खेलों का आयोजन हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष लुइस मार्टिन सीबीई ने कहा, “हम बर्मिंघम और इंग्लैंड को बधाई देते हैं. यह इस शहर के लिए सच में एक शानदार पल है”

इंग्लैंड में कई खेलों का आयोजन हुआ है. जिसमें मैनचेस्टर में 2002 में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स, 2012 लंदन ओलम्पिक जैसे खेल शामिल हैं. 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और कनाडा जैसे देशों ने भी दावेदारी पेश की थी.खेलों पर लगभग 750 मिलियन यूरो खर्च होने की उम्मीद है. सरकार ने 560 मिलियन यूरो का खर्चा वहन करने की जिम्मेदारी ली है तो वहीं बाकी खर्च लोकल काउंसिल को करना होगा.

इससे पहले साउथ अफ्रीका के डरबन को 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली थी लेकिन आर्थिक मुश्किलों की वजह से पिछले मार्च में उनसे मेजबानी छीन ली गई. आपको बता दें कि साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स 4 से लेकर 15 अप्रैल तक होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×