ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-चीन पर विवादित ट्वीट को लेकर सस्पेंड हो गए CSK के टीम डॉक्टर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 जून को अपने टीम डॉकटर मधु थोट्टापिल्लनी को सस्पेंड कर दिया. बताया जा रहा है कि डॉक्टर मधु ने लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर चल रही हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को लेकर विवादित ट्वीट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं और वो खुद आर्मी में ऑनररी लेफ्टिनेंट का रैंक लिए हुए हैं. टीम ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर डॉक्टर को सस्पेंड किए जाने की जानकारी दी है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बयान में लिखा कि 'मैनेजमेंट को डॉकटर मधु थोट्टापिल्लनी के इस व्यक्तिगत ट्वीट के बारे में जानकारी नहीं थी. उनको टीम डॉक्टर के पद से सस्पेंड किया जा चुका है. चेन्नई सुपर किंग को उनके ऐसे विवादित ट्वीट पर खेद है'

डॉकटर मधु थोट्टापिल्लनी CSK के साथ शुरुआत से जुड़े हैं और स्पोर्ट्स मेडिसिन के विशेषज्ञ हैं. मंगलवार को जब भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर आई तब उन्होंने ये विवादित ट्वीट किया. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट लिखा था. हांलाकि विवाद होने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया और अपने अकाउंट को प्रोटेक्ट कर लिया.

चीन के साथ सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने बताया है कि गलवान घाटी में बीती रात (चीन से) एक हिंसक झड़प हुई, इस झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×