ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला की मां का निधन

स्पेन में अब तक 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला की मां की कोविड-19 के कारण मौत हो गई. वह 82 साल की थीं. क्लब ने सोमवार 6 अप्रैल को इस बात की जानकारी दी. गुआर्डियोला की मां का निधन उनके घरेलू शहर बार्सिलोना के एक अस्पताल में हुआ. दूसरी तरफ फ्रांस में एक फुटबॉल क्लब के कोच ने कोरोना से संक्रमण के कारण आत्महत्या कर ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बार्सिलोना में हुई मौत

प्रीमियर लीग चैंपियन क्लब मैनचेस्टर सिटी ने अपने बयान में लिखा,

“मैनचेस्टर सिटी पेप की मां डोलोर्स साला कोरिया की मौत की खबर सुनकर दुखी है. उनकी मौत कोरोनावायरस के कारण हुई. वह 82 साल की थीं. क्लब से जुड़े सभी लोगों की संवेदनाएं पेप के साथ हैं.”

मैनचेस्टर सिटी को लगातार 2 बार प्रीमियर लीग चैंपियन बनाने वाले पेप स्पेन के बार्सिलोना के ही रहने वाले हैं. पेप ने कुछ वक्त पहले ही स्पेन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मदद के तौर पर 1 मिलियन यूरो दान किए थे.

इटली के बाद स्पेन में ही इस वायरस का सबसे बुरा असर पड़ा है. देश में अब तक 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

डॉक्टर ने की खुदकुशी

फ्रांस के फुटबॉल क्लब स्टाडे दे रेमिस के डॉक्टर बर्नाड गोंजालेज ने कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण खुदकुशी कर ली है. 60 साल के गोंजालेज की पत्नी भी इस बीमारी से संक्रमित हैं.

क्लब ने एक बयान में कहा, “दुखी हैं. स्टाडे दे रेमिस अपने डॉक्टर के जाने से दुखी है.”

फ्रांस के अखबार ले पेरिसियन ने कहा है कि गोंजालेज ने अपने पीछे एक पत्र छोड़ा है, जिसमें कोरोनावायरस को मौत का जिम्मेदार बताया है.

फ्रांस में सोमवार तक 90,000 मामले सामने आए हैं, जबकि 8,000 लोग इस बीमारी से अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×