ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2018: कोलंबिया से हारा पोलैंड, वर्ल्ड कप से आउट

पोलैंड को नहीं मिल पाई कामयाबी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फीफा वर्ल्ड कप में रविवार देर रात खेले गए ग्रुप एच के अपने दूसरे मुकाबले में कोलंबिया ने पोलैंड को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. कोलंबिया के लिए येरी मीना, रादमेल फालकाओ और जुआन क्वाड्राडो ने गोल दागे और प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कजान ऐरेना में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी दोनों टीमों ने शुरुआती बढ़त बनाने की कोशिश की और पोलैंड को तीसरे मिनट में कॉर्नर मिला. बार्तोज बेरेशेनस्की ने शानदार क्रॉस दिया जिस पर स्टार स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोस्की हेडर लगाने में कामयाब रहे लेकिन वह गोलकीपर डेविड ओस्पिना को भेद नहीं पाए.

पोलैंड को नहीं मिल पाई कामयाबी

पोलैंड के गोल करने की पहली कोशिश के बाद कोलंबिया के खिलाड़ियों ने अपने खेल में तेजी लाने का प्रयास किया लेकिन वह बॉलपर सही कंट्रोल नहीं बना पाए. 18वें मिनट में पोलैंड को एक बार फिर कॉर्नर मिला, हालांकि इस बार भी वह मैच का पहला गोल दागने में सफल नहीं हो पाए.

मैच के 36वें मिनट में कोलंबिया को गोल करने का बेहतरीन मौका मिला. स्ट्राइकर रादमेल फालकाओ ने छह गज की दूरी से अपनी टीम को बढ़त दिलाने की कोशिश की लेकिन पोलैंड के गोलकीपर वोजसिएक शेजनी ने बेहतरीन बचाव किया.
0
पोलैंड को नहीं मिल पाई कामयाबी
पोलैंड को नहीं मिल पाई कामयाबी
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलंबिया की अच्छी शुरुआत

चार मिनट बाद कोलंबिया के फारवर्ड खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए मैच का पहला गोल किया. जुआन क्वाड्राडो ने बॉक्स में दाईं ओर खड़े जेम्स रोड्रिगेज को पास दिया जिनके क्रॉस पर स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोनो से खेलने वाले डिफेंडर येरी मीना ने हेडर से गोल दागा.

कोलंबिया ने दूसरे हाफ की भी दमदार शुरुआत की और 51वें मिनट क्वाड्राडो ने बॉक्स के बाहर खड़े फालकाओ को पास दिया. फालकाओ ने लंबी दूरी से गोल करके अपनी टीम की बढ़त को दोगुना करने का प्रयास किया लेकिन वह बॉल को गोलपोस्ट के ऊपर से मार बैठे. फालकाओ की इस कोशिश के बाद कोलंबिया के खेले में अधिक निखार आया और टीम ने बॉल पर कंट्रोल बनाकर पोलैंड पर लगातार दबाव बनाया.

मैच के 70वें मिनट में जुआन कुइंतेरो ने बॉक्स के बाहर से बेहतरीन पास दिया जिस पर फालकाओ ने गोल दागकर कोलंबिया की बढ़त को दोगुना कर दिया. इस गोल के साथ ही वह अपने देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पोलैंड को नहीं मिल पाई कामयाबी
कोलंबिया ने खेला एकतरफा मुकाबला
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोलैंड ने बढ़त को कम करने के लिए आक्रमण करने की कोशिश की लेकिन 75वें मिनट में रोड्रिगेज को विपक्षी टीम के हाफ में बॉलमिली और उन्होंने क्वाड्राडो को पास दिया. क्वाड्राडो ने आसानी से बॉलको अपने नियंत्रण में लिया और मुकाबले का तीसरा गोल दागा. पोलैंड ग्रुप लेवल के अपने अगले मुकाबले में गुरुवार को जापान से भिड़ेगी जबकि कोलंबिया का सामना सेनेगल से होगा.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें- FIFA 2018: जापान की गलती का सेनेगल को मिला फायदा, मैच 2-2 से ड्रॉ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×