ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2018: जापान की गलती का सेनेगल को मिला फायदा, मैच 2-2 से ड्रॉ

सेनेगल ने सादियो माने और मूसा वेग के गोल की बदौलत मैच में दो बार बढ़त बनाई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जापान ने फीफा विश्व कप ग्रुप एच मैच में सेनेगल को 2-2 से बराबरी पर रोककर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद को जिंदा रखा है. सेनेगल ने सादियो माने (11वें मिनट) और मूसा वेग (71वें मिनट) के गोल की बदौलत मैच में दो बार बढ़त बनाई. लेकिन जापान ने तकाशी इनयुई (14वें मिनट) और होंडा (78वें मिनट) के गोल की मदद से दोनों बार बराबरी हासिल कर ली.

ये मैच ड्रॉ होने के बाद जापान और सेनेगल दोनों के दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ से चार-चार पॉइंट हैं. दोनों का गोल अंतर भी समान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जापान ने अपने पहले मैच में कोलंबिया को 2-1 से हराया था जबकि सेनेगल ने पोलैंड को इसी अंतर से मात दी थी. सेनेगल ने इस तरह से जापान के खिलाफ अपना जीत का सिलसिला जारी रखा. दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन दोस्ताना मैच खेले गए हैं जिसमें से अफ्रीकी टीम ने दो में जीत दर्ज की जबकि एक ड्रॉ रहा.

जापान की गलती का सेनेगल को मिला फायदा

जापान और सेनेगल दोनों ने ही बिना कोई नुकसान उठाए मैच की अच्छी शुरुआत की जिससे अधिकांश खेल शुरू में मिडफील्ड में ही खेला गया. इस दौरान दोनों टीमों ने कुछ मूव बनाने की कोशिश की लेकिन किसी टीम को सफलता नहीं मिली. सेनेगल ने हालांकि धीरे-धीरे मैच पर अपनी पकड़ मजबूत की.

सेनेगल को 11वें मिनट में जापान के डिफेंस की बड़ी गलती का फायदा मिला. जापान के डिफेंडर गेंद को खतरे से बाहर भेजने में फेल रहे जिससे यूसुफ सबाली को मौका मिल गया. सबाली के शॉट को हालांकि जापान के गोलकीपर इजी कावाशिमा ने रोक दिया लेकिन गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे. फिर माने ने कोई गलती नहीं करते हुए आसानी से गेंद को गोल में पहुंचाकर सेनेगल को 1-0 की बढ़त दिला दी.

सेनेगल ने किए कई फाउल

जापान के गोल के बाद सेनेगल की टीम बिखरी हुई नजर आई और उसने लगातार कई फाउल किए. सेनेगल को शिंजी कगावा के फाउल पर 45वें मिनट में फ्री किक मिली लेकिन मबाये नियांग के आफ साइड होने के कारण टीम की गोल करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया. मध्यांतर तक स्कोर 1-1 था.

नियांग ने शोजी के मुंह पर मारा हाथ

दूसरे हाफ की शुरुआत भी धीमी रही. सेनेगल ने 55वें मिनट में मौका बनाया लेकिन नियांग के शॉट को कावाशिमा ने आसानी से रोक दिया. जापान के कप्तान मकोटो हसीबी इसके बाद चोटिल हो गए जब नियांग की कोहनी उनकी नाक पर लगी और खून बहने लगाया. कप्तान इसके बाद मैदान से बाहर चले गए. नियांग ने शोजी के मुंह पर भी हाथ मारा जिसके लिए उन्हें पीला कार्ड दिखाया गया.

इनयुई को 68वें मिनट में फाउल करने पर पीला कार्ड दिखाया गया. वेग ने 71वें मिनट में जापान के डिफेंस में मची अफरातफरी का फायदा उठाकर सेनेगल को 2-1 की बढ़त दिला दी. सेनेगल की टीम इस गोल का अच्छी तरह से जश्न मना पाती इससे पहले ही केइसुके होंडा ने 78वें मिनट में गोल दागकर जापान को बराबरी दिला दी. होंडा 74वें मिनट में ही कगावा के रूप में मैदान में उतरे थे.

दोनों टीम ने अंतिम मिनटों में गोल करने की भरसक कोशिश की लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली. सेनेगल की टीम अब अपने अंतिम लीग मैच में 28 जून को कोलंबिया से भिड़ेंगी जबकि इसी दिन जापान का सामना पोलैंड से होगा.

ये भी पढ़ें- FIFA World Cup 2018: आखिर फुटबॉल खेलते कैसे हैं, नियम तो जान लो!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×