ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2018: रोनाल्डो की हैट्रिक, पुर्तगाल स्पेन के बीच मैच ड्रॉ

रोनाल्डो का दिखा शानदार अंदाज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शानदार हैट्रिक की बदौलत पुर्तगाल ने स्पेन के खिलाफ मैच ड्रॉ करा लिया. शुक्रवार देर रात फीफा विश्व कप के ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में पुर्तगाल ने स्पेन के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलकर एक अंक हासिल किया.

पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने अपने करियर में पहली बार स्पेन के खिलाफ गोल दागा. स्पेन के लिए इस मैच में डिएगो कोस्टा ने दो जबकि नाचो फनार्डीज ने एक गोल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुर्तगाल की तेज शुरुआत

फिश्ट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पुर्तगाल ने तेज शुरुआत की और पहले मिनट से ही टीम लय में नजर आई. चौथे मिनट में स्पेन के डिफेंडर नाचो ने रोनाल्डो को बॉक्स में गिरा दिया जिसके कारण पुर्तगाल को पेनाल्टी मिली और रोनाल्डो ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

स्पेन ने इस शुरुआती झटके से उबरने के लिए अपना स्वाभाविक खेल खेलना शुरू किया और अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण बनाने का प्रयास किया. धीरे-धीरे स्पेन की टीम लय में आई और 10वें मिनट में डेविड सिल्वा ने स्पेन को बराबरी पर लाने का प्रयास किया लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए.

पुर्तगाल को 22वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना करने का मौका मिला लेकिन टीम के फारवर्ड गोनकालो गुएडेस अपने कप्तान रोनाल्डो से मिले पास पर गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए. इसके दो मिनट बाद, स्पेन के शक्तिशाली स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा ने अपने दम पर विपक्षी टीम की डिफेंस को भेदते हुए बॉक्स के बाहर से स्पेन के लिए बराबरी का गोल दागा.
0
रोनाल्डो का दिखा शानदार अंदाज
रोनाल्डो ने फ्री-किक पर शानदार गोल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बराबरी के बाद स्पेन का खेल हुआ बेहतर

बराबरी का गोल करने के बाद स्पेन का खेल और बेहतर हुआ. ऐसा लग रहा था कि पहला हाफ 1-1 के स्कोर पर खत्म होगा, लेकिन 44वें मिनट में रोनाल्डो ने 18 गज के बॉक्स के बाहर से शॉट मारा जिसे स्पेन के गोलकीपर डेविड डि गिया पकड़ नहीं पाए और पुर्तगाल ने मैच में 2-1 बढ़त बना ली.

दूसरे हाफ में स्पेन के खेल में अधिक आक्रामकता नजर आई और टीम को 55वें मिनट में फ्री-कि मिली. डेविड सिल्वा ने गेंद को मिडफील्डर सर्गियो बुस्क्वेट्स की ओर उछाला, बुस्क्वेट्स हेडर लगाने में कामयाब रहे और गेंद डिएगो कोस्टा की ओर गई जिसे गोल में डालकर स्पेन के स्ट्राइकर ने एक बार फिर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया.

इसके तीन मिनट बाद, डिफेंडर नाचो फनार्डीज ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए पहला गोल दागकर स्पेन को मैच में बढ़त दिला दी. नाचो ने यह शानदार गोल बॉक्स के दाएं छोर से किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रोनाल्डो का दिखा शानदार अंदाज
रोनाल्डो अपने करियर में अब तक 51 बार हेट्रिक लगा चुके हैं.
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेन ने पुर्तगाल को नहीं दिया मौका

मैच में पहली बार बढ़त बानने के बाद स्पेन ने विपक्षी टीम को वापसी करने के अधिक मौके नहीं दिए. 88वें मिनट में पुर्तगाल को बॉक्स के बाहर फ्री-किक मिली और रोनाल्डो ने एक बार फिर यह दिखाया की क्यों उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी कहा जाता है.

रोनाल्डो ने फ्री-किक पर शानदार गोल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की और पुर्तगाल इस मैच से एक अंक हासिल करने में कामयाब रहा. रोनाल्डो अपने करियर में अब तक 51 बार हेट्रिक लगा चुके हैं.

फीफा विश्व कप के 21वें सीजन के अपने अगले मुकाबले में पुर्तगाल बुधवार को मोरक्को से भिड़ेगी जबकि स्पेन का समाना ईरान से होगा.

ये भी पढ़ें- FIFA World Cup 2018: आखिर फुटबॉल खेलते कैसे हैं, नियम तो जान लो!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×