ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2018:भारत में फुटबॉल का क्रेज बढ़ा, 15 करोड़ से ज्‍यादा दर्शक

दर्शकों की संख्या के मामले में फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में नया रिकॉर्ड बना है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फीफा वर्ल्ड कप 2018 का रोमांच अपने चरम पर है. इस बीच जो नए आंकड़े सामने आए हैं, उनके आधार पर ये बताया जा सकता है कि दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय खेल फुटबॉल को भारत में चाहने वाले कितने लोग हैं. साथ ही भारत में फुटबॉल के लिए लोगों का पागलपन किस लेवल पर है.

14 जून से 15 जुलाई के दौरान रूस में फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन किया जा रहा है. इस मेगा इवेंट को टेलीकास्‍ट करने वाले 'सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया' ने अपने प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये आंकड़े टूर्नामेंट के पहले राउंड (ग्रुप स्टेज) के आधार पर तैयार किए गए हैं. फीफा वर्ल्ड कप के पहले स्टेज में 28 जून तक 48 मैच खेले गए थे. इस दौरान देशभर में 153.2 मिलियन (15.32 करोड़) लोगों ने वर्ल्ड कप देखा.

हम कुछ खास आंकड़े बता रहे हैं, जो निश्चित रूप से भारतीय फुटबॉल फैन्स को एक पॉजिटिव मैसेज देगा.

कुल 153.2 मिलियन दर्शक

दर्शकों की संख्या के मामले में फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में नया रिकॉर्ड बना है. साल 2014 में ब्राजील में वर्ल्ड कप के दौरान ग्रुप स्टेज तक दर्शकों की संख्या सिर्फ 50 मिलियन (5 करोड़) पार कर पाई थी. लेकिन इस बार ये संख्या 153 मिलियन (15.3 करोड़) के पार चली गई.

इस बार रूस में वर्ल्ड कप का आयोजन भारतीय दर्शकों के लिए समय के आधार पर ज्यादा सुविधाजनक कहा जा सकता है, क्योंकि ग्रुप स्टेज के दौरान ज्यादातर मैच शाम 5:30 बजे और 8:30 बजे शुरू हुए.

30 मिलियन ऑनलाइन दर्शक

कुल 153.2 मिलियन दर्शकों में से टीवी पर 123.2 मिलियन और 30 मिलियन ने ऑनलाइन मैच का आनंद उठाया. करीब 20 फीसदी लोगों ने ऑनलाइन वर्ल्ड कप देखा. ये आंकड़े देश में इंटरनेट के बढ़ते चलन की पुष्टि करते हैं.

51.5 मिलियन ग्रामीण दर्शक

शायद ये सबसे आश्चर्यजनक और खास बात है कि देश के ग्रामीण इलाके में भी फुटबॉल का क्रेज बढ़ रहा है. वर्ल्ड कप देखने वाले 51.5 मिलियन लोग ग्रामीण इलाके से हैं. ये कुल टीवी दर्शकों का 42 फीसदी है.

फुटबॉल का सबसे बड़ा बाजार

  • पश्चिम बंगाल- 17.5 मिलियन
  • केरल- 15.8 मिलियन
  • उत्तर पूर्व- 9.3 मिलियन
  • महाराष्ट्र / गोवा- 9 मिलियन

47% दर्शक महिलाएं

भारत में सिर्फ पुरुष को ही नहीं, महिलाओं पर भी फुटबॉल का बुखार चढ़ रहा है. कुल दर्शकों में से 47 फीसदी महिलाएं हैं.

47% दर्शक क्षेत्रीय भाषा बोलने वाले

फीफा वर्ल्ड कप के बारे में एक और खास आंकड़ा सामने आया है कि 47 फीसदी दर्शक क्षेत्रीय भाषा बोलने वाले हैं. इनमें से 8 मिलियन मलयालम और 7 मिलियन बांग्‍ला बोलने वाले वर्ल्ड कप देखना पसंद कर रहे हैं.

ये आंकड़े साबित करते है कि देशभर में फुटबॉल प्रेमियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वैसे अभी फाइनल स्टेज का मुकाबला होना बाकी है.

ये भी पढ़ें- क्या भारतीय फुटबॉल टीम एशियन गेम्स में जगह बनाने की हकदार थी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×