ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA WC: ईरान के खिलाड़ियों ने फीफा वर्ल्ड कप में राष्ट्रगान क्यों नहीं गाया?

Iran के 11 खिलाड़ी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के ग्रुप बी के मैच से पहले राष्ट्रगान में चुप रहे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ईरान की राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले विश्व कप (FIFA World Cup) के मैच से पहले अपने देश का राष्ट्रगान नहीं गाया. खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में जब ईरान देश का राष्ट्रगान (National Anthem) बजाया गया तो सभी 11 खिलाड़ी चुप रहे.

राष्ट्रगान न गाकर सांकेतिक रूप से सितंबर में पुलिस हिरासत में महसा अमिनी की मौत के बाद घरेलू सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन का समर्थन किया. अमिनी को कथित रूप से गलत तरीके से हिजाब पहनने के लिए गिरफ्तार किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदर्शनकारियों के समर्थन में ईरानी एथलीट

इससे पहले, ईरान के कप्तान अलिर्जा जहानबख्श ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार के मैच से पहले राष्ट्रगान गाएगी या नहीं.

कई ईरानी एथलीटों ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में राष्ट्रगान को नहीं गाने या अपनी जीत के जश्न मनाने का तरीका चुना है. जहानबख्श पिछले हफ्ते एक ब्रिटिश पत्रकार के राष्ट्रगान के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल से नाराज हो गए थे.

उन्होंने कहा, "हर एक खिलाड़ी का जश्न अलग होता है और आप राष्ट्रगान के बारे में पूछते हैं और यह कुछ ऐसा है जिसे टीम में भी तय किया जाना है, जिसके बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×