ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA World Cup 2022: मेसी ने मैच जीता, हार के भी एम्बाप्पे ने जीत लिया दिल

FIFA World Cup 2022: वो 97 सेकेंड और एम्बाप्पे ने रचा इतिहास

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

23 साल का लड़का, जिसने बड़े से बड़े दिग्गजों के नाक में दम कर रखा था. जहां दुनिया की निगाहें अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) पर थीं, वहां इस लड़के ने मैसी तक को पीछे छोड़ दिया. फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup) के फाइनल में वो कर दिखाया कि हार के बाद भी चर्चा उसी की है. नाम है किलियन एम्बाप्पे. फ्रांस का स्टार जिसने 97 सेकंड में लोगों का दिल, दिमाग और रिकॉर्ड सब जीत लिया. आगे बताएंगे क्या रिकॉर्ड बना और कैसे दिल जीता.

0

FIFA World Cup 2022 अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है. 36 साल के बाद अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीता है. इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल अपने नाम किया था. फ्रांस ने 2018 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और इस बार जीत से एक कदम दूर रह गई.

एम्बाप्पे ने जो किया वो पहली बार नहीं था

साल 2018 में जब फ्रांस ने खिताब जीता था तब भी टीम की जीत के हीरो किलियन एम्बाप्पे बने थे. एम्बाप्पे तब 19 साल के थे. तब उन्होंने फाइनल में 7 मैचों में 4 गोल दागे थे. यहां तक की फाइनल मुकाबले में भी एम्बाप्पेने एक गोल किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो 97 सेकेंड और एम्बाप्पे ने रचा इतिहास

मैच के 79वें मिनट तक अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे थी. ऐसा लग रहा था कि मेसी की कप्तानी वाली टीम वर्ल्ड कप अब बस अपने नाम करने ही वाली है. तब ही एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दाग खेल पलट दिया. इसी गोल की वजह से मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया. एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीम ने 1-1 गोल दागे और स्कोर पहुंच गया 3-3 पर. एक्स्ट्रा टाइम में भी एमबाप्पे ने ही फ्रांस की ओर से गोल दागे थे. जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट की नौबत आई.

FIFA World Cup 2022: वो 97 सेकेंड और एम्बाप्पे ने रचा इतिहास

FIFA वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान मैच के अंत में शूटआउट के दौरान स्कोर करते फ्रांस के खिलाड़ी काइलियन एम्बाप्पे.

(फोटो- PTI)

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एम्बाप्पे के नाम रिकॉर्ड

  • एम्बाप्पे विश्व कप के फाइनल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने कुल 4 गोल किए. इससे पहले फ्रांस के ही जिनेडिन जिदान, ब्राजील के पेले और वावा, इंग्लैंड के जेफ हर्स्ट ने वर्ल्ड कप फाइनल में तीन-तीन गोल किए थे.

  • एम्बाप्पे ने फाइन मैच में हैट्रिक गोल दागे. एम्बाप्पे किसी विश्व कप के फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले साल 1966 में इंग्लैंड के ज्योफ हर्स्ट ने जर्मनी के खिलाफ फाइनल मैच में हैट्रिक गोल किया था.

  • किलियन एम्बाप्पे ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 8 गोल किए. और गोल्डन बूट अपने नाम कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेसी के कल्ब साथी हैं एम्बाप्पे

2015 में सीनियर गेम में एंट्री करने वाले किलियन एम्बाप्पे अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं. किलियन एम्बाप्पे लियोनेल मेसी के साथी खिलाड़ी है. दरअसल, बार्सिलोना के साथ करीब 20 साल तक खेलने वाले मेसी ने साल 2021 में फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG)  के साथ करार (Lionel Messi New Club) किया था. इसी कल्ब से किलियन एम्बाप्पे भी खेलते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×