भारतीय हॉकी टीम ने अपने पहले FIH प्रो लीग मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन के साथ सीजन की शुरुआत की है. भारतीय टीम ने अपने से कहीं मजबूत नीदरलैंड्स की टीम को करारी शिकस्त दी. शनिवार 18 जनवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 5-2 से हरा दिया.
भारत के लिए ड्रैग फ्लिकर रुपिंदरपाल सिंह ने 2 गोल किए, जबकि गुरजंत सिंह, मंदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने 1-1 गोल किया.
FIH प्रो लीग 2020 का पहला मुकाबला शनिवार को भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया. 2019 में शुरू हुई इस लीग में भारतीय टीम पहली बार हिस्सा ले रही है और अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया पूर्व ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीदरलैंड्स की टीम पर पूरी तरह हावी रही.
दुनिया की पांचवे नंबर की टीम भारत ने दूसरे हाफ में किए 3 गोल की मदद से ये जीत हासिल की. टीम ने पहले हाफ में 2-0 की बढ़त हासिल की थी, लेकिन नीदरलैंड्स ने वापसी करते हुए 2-2 की बराबरी हासिल कर ली थी. दूसरे हाफ में भारत ने नीदरलैंड्स को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया.
दोनों टीमों के बीच पहले दौर का दूसरा मुकाबला रविवार 19 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)