ADVERTISEMENTREMOVE AD

फुटबॉलर सालाह का कार कलेक्शन- लेम्बोर्गिनी से ऑडी तक बेहतरीन कारें

सालाह अपने निजी जीवन में महंगी कारों के शौकीन हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूरोपियन चैंपियन लिवरपूल के लिए खेलने वाले मिस्र के करिश्माई फुटबॉलर मोहम्मद सालाह को शांत और जमीन से जुड़ा हुआ खिलाड़ी माना जाता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि मैदान के अंदर अपनी कलाबाजी से विपक्षी टीमों को धूल चटाने में माहिर सालाह अपने निजी जीवन में महंगी कारों का शौक भी रखते हैं.

हर सप्ताह करीब दो लाख पाउंड की कमाई करने वाले सालाह के कार कलेक्शन में बेंटले कांटिनेंटल जीटी से लेकर लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर और टोयोटा कैमरी जैसी करोड़ों रुपये की दर्जनों कारें शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फुटबॉलर्स की सबसे पसंदीदा कार कौन-सी?

दो बार लगातार अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी का पुरस्कार पाने वाले सालाह ने हाल में बेंटले कांटीनेंटल जीटी कार खरीदी है, जिसे फुटबॉलरों की सबसे पसंदीदा कार में से एक माना जाता है. भारत में इस कार की कीमत ऑन रोड तीन करोड़ से ऊपर है. भारत में यह कार भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के पास है.

करीब 160, 000 पाउंड की कीमत वाली इस कार में लक्जरी इंटीरियर्स, आरामदायक लेदर सीट्स है. साथ ही, यह 210 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती है. जिसमें वी12 इंजन है. अगर आंकड़ों की बात करे तो इस साल बेंटले कांटिनेंटल जीटी कार को फुटबालरों ने सबसे ज्यादा खरीदा है.

गेबन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान और इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब आर्सेनल के लिए खेलने वाले पियरे एमरिक एयूबाम्यांग की तरह ही सालाह के पास भी एक लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर कार भी है. 218 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलने वाली इटालियन सुपर कार उनके कार कलेक्शन में सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कारों में से एक है.

सालाह की स्पीड से मेल खाती कार!

मोहम्मद सालाह के पास एक ऐसी कार है जो 2.9 सेकेंड के अंदर ही 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इसे हम ये भी कह सकते है कि कार की स्पीड बिल्कुल सालाह की स्पीड से मेल खाती है, जब वो मैदान में बॉल के पीछे भागते हैं.

इसके अलावा सालाह के पास मर्सिडीज एएमजी जीएलई भी है. करिश्माई फुटबॉलर ज्यादातर ट्रेनिंग के लिए जाते समय इस कार का इस्तेमाल करते हैं. इसमें वी6 इंजन और 367 हॉर्सपॉवर की क्षमता है. मेलवूड ट्रेनिंग सेंटर जाते समय सालाह अक्सर मर्सिडीज बेंज एसयूवी का इस्तेमाल करते हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 65000 पाउंड है.

0

सालाह की पहली कार थी टोयोटा कैमरी

ऑडी क्यू 7 की शुरुआती कीमत 54000 पाउंड है और यह सालाह तथा स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कई खिलाड़ियों की पहली पसंद है. इन सब कारों के बीच एक ऐसी कार भी है जिसे सालाह ने सबसे पहले खरीदी थी और वो कार थी टोयोटा कैमरी.

टोयोटा कैमरी की शुरुआती कीमत 29000 पाउंड है. इसकी स्पीड हालांकि 111 किलोमीटर प्रतिघंटे की ही है. यही वजह है कि सालाह अब इस कार का ज्यादा यूज नही करते. क्योंकि अब उनके कार कलेक्शन की लिस्ट में इससे दोगुना स्पीड वाली कारें हैं.

26 साल के सलाह ने लिवरपूल के लिए पिछले सीजन में 44 गोल दागे थे और अपनी टीम को यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल तक लेकर गए थे. हालांकि, उन्होंने विश्व कप में केवल दो गोल किए लेकिन उसके बाद से अब तक वह लिवरपूल के लिए 29 मैचों में 16 गोल दाग चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×