फ्रांस ने रविवार को खेले गए फीफा फाइनल मैच में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया. इससे पहले उसने 1998 में अपने घर में पहला विश्व कप जीता था. फ्रांस की जीत पर फ्रांस के सपोर्टर तो उत्साहित थे ही, लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का उत्साह देखते ही बना.
जैसे ही फ्रांस ने जीत दर्ज की वहां मौजूद राष्ट्रपति मैक्रों खुशी से उछलकर डांस करने लगे. वीवीआईपी गैलरी में झूमने के बाद मैक्रों मैदान पर जाकर खिलाड़ियों को भी गले लगाकर बधाई दी.
टीम का आज स्वागत करेंगे मैक्रों
फ्रांस के मैक्रों सोमवार को एलिसी पैलेस में विजेता टीम का स्वागत करेंगे. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, विश्व विजेता टीम शाम लगभग 3.30 बजे पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाईअड्डे पर पहुंचेंगी और उसके बाद एलिसी पैलेस में मैक्रों से मुलाकात करेगी.
फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ब्रिजेट मैक्रों ने रविवार को मॉस्को में लुज्निकी स्टेडियम में विश्व कप का यह फाइनल मैच देखा था. मैक्रों दंपति टीम की इस शानदार जीत के उपलक्ष्य में एलिसी पैलेस में उनका स्वागत सत्कार करेंगे.
- 01/07क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर कितारोविक ने मैक्रों को गले लगाया(फोटोः Twitter)
- 02/07मैच के दौरान फ्रांस और क्रोएशिया की राष्ट्रपति (फोटोः Twitter)
- 03/07क्रोएशिया की राष्ट्रपति से गर्मजोशी से मिलते मैक्रों(फोटोः Twitter)
- 04/07मैच में साथ-साथ दिखे मैक्रों और कोलिंडा(फोटोः Twitter)
- 05/07फ्रांस के खिलाड़यों का गले लगाकार जीत की बधाई दी राष्ट्रपति ने(फोटोः Twitter)
- 06/07एक साथ दिखे फ्रांस, रुस और क्रोएशिया के राष्ट्रपति(फोटोः Twitter)
- 07/07जीत पर खुशी से उत्साहित फ्रांस के राष्ट्रपति(फोटोः Twitter)
क्रोएशिया और रूस के राष्ट्रपति भी थे मौजूद
इस मैच को देखने के लिए क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्राबर भी स्टेडियम भी मौजूद थीं. हालांकि उन्होंने मैच से पहले कहा था कि वह एक राष्ट्रपति के रूप में नहीं बल्कि क्रोएशिया टीम की एक सपोर्टर के रूप में वहां आई हैं. इनके अलावा फाइनल मैच में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी वहां थे.
ये भी पढे़ं- FIFA वर्ल्डकप: क्रोएशिया को हराकर फ्रांस बना फुटबॉल का बादशाह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)