ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस के चैंपियन बनते ही खुशी से डांस करने लगे राष्ट्रपति मैक्रों

टीम का आज स्वागत करेंगे मैक्रों

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फ्रांस ने रविवार को खेले गए फीफा फाइनल मैच में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया. इससे पहले उसने 1998 में अपने घर में पहला विश्व कप जीता था. फ्रांस की जीत पर फ्रांस के सपोर्टर तो उत्साहित थे ही, लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का उत्साह देखते ही बना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जैसे ही फ्रांस ने जीत दर्ज की वहां मौजूद राष्ट्रपति मैक्रों खुशी से उछलकर डांस करने लगे. वीवीआईपी गैलरी में झूमने के बाद मैक्रों मैदान पर जाकर खिलाड़ियों को भी गले लगाकर बधाई दी.
0

टीम का आज स्वागत करेंगे मैक्रों

फ्रांस के मैक्रों सोमवार को एलिसी पैलेस में विजेता टीम का स्वागत करेंगे. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, विश्व विजेता टीम शाम लगभग 3.30 बजे पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाईअड्डे पर पहुंचेंगी और उसके बाद एलिसी पैलेस में मैक्रों से मुलाकात करेगी.

फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ब्रिजेट मैक्रों ने रविवार को मॉस्को में लुज्निकी स्टेडियम में विश्व कप का यह फाइनल मैच देखा था. मैक्रों दंपति टीम की इस शानदार जीत के उपलक्ष्य में एलिसी पैलेस में उनका स्वागत सत्कार करेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/07
    क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर कितारोविक ने मैक्रों को गले लगाया(फोटोः Twitter)
  • 02/07
    मैच के दौरान फ्रांस और क्रोएशिया की राष्ट्रपति (फोटोः Twitter)
  • 03/07
    क्रोएशिया की राष्ट्रपति से गर्मजोशी से मिलते मैक्रों(फोटोः Twitter)
  • 04/07
    मैच में साथ-साथ दिखे मैक्रों और कोलिंडा(फोटोः Twitter)
  • 05/07
    फ्रांस के खिलाड़यों का गले लगाकार जीत की बधाई दी राष्ट्रपति ने(फोटोः Twitter)
  • 06/07
    एक साथ दिखे फ्रांस, रुस और क्रोएशिया के राष्ट्रपति(फोटोः Twitter)
  • 07/07
    जीत पर खुशी से उत्साहित फ्रांस के राष्ट्रपति(फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रोएशिया और रूस के राष्ट्रपति भी थे मौजूद

इस मैच को देखने के लिए क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्राबर भी स्टेडियम भी मौजूद थीं. हालांकि उन्होंने मैच से पहले कहा था कि वह एक राष्ट्रपति के रूप में नहीं बल्कि क्रोएशिया टीम की एक सपोर्टर के रूप में वहां आई हैं. इनके अलावा फाइनल मैच में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी वहां थे.

ये भी पढे़ं- FIFA वर्ल्‍डकप: क्रोएशिया को हराकर फ्रांस बना फुटबॉल का बादशाह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×