FIFA वर्ल्डकप हुआ फ्रांस के नाम
स्कोर- फ्रांस: 4, क्रोएशिया: 2
फ्रांस ने दूसरी बार वर्ल्डकप पर जमाया कब्जा
क्रोएशिया की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी
फ्रांस ने आखिरकार FIFA वर्ल्डकप पर कब्जा जमाकर फुटबॉल की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम कर ली है. हाई वोल्टेज ड्रामा से भरे इस रोमांचक मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से शिकस्त दी.
फ्रांस बना विश्वविजेता, क्रोएशिया को 4-2 से हराया
फ्रांस दूसरी बार वर्ल्डकप जीतने में कामयाब रहा है. इससे पहले उसने 1998 में अपने घर में पहला विश्वकप जीता था. वहीं अपने पहले वर्ल्डकप के फाइनल में क्रोएशिया को हार का सामना करना पड़ा.
फ्रांस का आत्मघाती गोल
मैच के 69वें मिनट में फ्रांस के मारियो मेंडजुकिक के आत्मघाती गोल के बाद क्रोएशिया को मिला पॉइंट. अब स्कोर है, फ्रांस-4, क्रोएशिया-2
...और ये रहा फ्रांस का चौथा गोल
फ्रांस ने एक और गोल करके क्रोएशिया को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है. फ्रांस के लिए चौथा गोल 64 मिनट में एमबापे ने किया. स्कोर है फ्रांस: 4, क्रोएशिया: 1