ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hockey World Cup:भारत को उस प्लेयर ने बाहर किया जिसके लिए हॉकी पार्ट टाइम जॉब है

Hockey World Cup 2023:भारत की हार में अहम भूमिका निभाने वाले गोलकीपर Leon Hayward की मां भी हॉकी प्लेयर रह चुकी हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत का 47 सालों से चला आ रहा हॉकी वर्ल्ड (Hockey World Cup 2023) का सपना टूट गया है. जब देखते हैं कि टीम इंडिया अपनी ही जमीं पर हो रहे वर्ल्ड कप में क्वॉर्टरफाइनल तक भी न पहुंच पाए तो दुख और ज्यादा होता है.

इस विश्व कप में भारत ने ऐसी कोई बड़ी गलती नहीं की, जिसे लेकर इसकी आलोचना की जाए, लेकिन फिर भी सच्चाई ये है कि भारतीय टीम का आधी शताब्दी से चला आ रहा इंतजार अभी और लंबा चलेगा, क्योंकि इस वर्ल्ड कप में तो न्यूजीलैंड ने हमें बाहर की राह दिखा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के लिए कैसा रहा हॉकी विश्व कप 2023?

हॉकी विश्व कप 2023 भारत के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है. यानी भारत के पास कप जीतने का अच्छा मौका और माहौल दोनों था. टीम इंडिया ने शुरुआत भी कुछ ऐसे ही अंदाज में की. पहले मैच में भारत ने स्पेन को 2-0 से हराया, दूसरे मैच इंग्लैंड के साथ ड्रॉ रहा, तीसरे मैच में भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया.

अपने पूल में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी, लेकिन इंग्लैंड का गोल अंतर ज्यादा होने के चलते उसे सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिल गई और पूल में दूसरे नंबर की टीम भारत को न्यूजीलैंड के साथ क्रॉसओवर खेलना पड़ा.

इसमें भी भारत तीसरे हाफ तक कीवी टीम पर हावी रहा, लेकिन अंत में पकड़ ढ़ीली हो गई और निर्धारित समय में दोनों टीमों के 3-3 गोल रहे, लेकिन पेनाल्टी शूट आउट में सपना टूट गया. भारत की 4-5 से हार हुई.

उस खिलाड़ी ने हराया, जिसके लिए हॉकी पार्ट टाइम जॉब है

न्यूजीलैंड की तरफ से जिस एक खिलाड़ी ने भारत का सबसे ज्यादा नुकसान किया वो हैं- लियोन हेवर्ड. लियोन ने पेनाल्टी शूट आउट में भारत के 8 में से 5 प्रयासों को नाकाम कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए कीपर डोमिनिक डिक्सन ने शुरुआत की थी और पूरे 60 मिनट के निर्धारित समय के खेल में लियोन हेवर्ड बाहर बैठे रहे, लेकिन पेनाल्टी शूट आउट में उन्हें मौका मिला और उन्होंने भारत को नॉक आउट करने में बड़ी भूमिका निभाई.

32 साल के लियोन कोई फुल टाइम हॉकी प्लेयर नहीं हैं. वे ऑकलैंड में एक चाटर्ड अकाउंटेंट हैं और बचे हुए समय में हॉकी खेलते हैं. वे काम के साथ हफ्ते में 10 से 15 घंटे हॉकी की प्रैक्टिस करते हैं. उनकी मां भी हॉकी प्लेयर रह चुकी हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स्टार से बात करते हुए कहा कि

"मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे मेरे बॉस बहुत सख्त नहीं हैं. जब मेरे पास समय होता है, तब मैं वहां पूरे हफ्ते के लिए भी जाऊंगा, बाकी मैं दिन में 3-4 घंटे प्रैक्टिस कर सकता हूं. वे मेरे साथ बहुत अच्छे हैं, मुझे हॉकी खेलने देते हैं. उनके बिना, मुझे नहीं लगता कि यह संभव होगा... मेरे बॉस और पूरी टीम मेरी स्थिति और मेरे सपनों की परवाह कर रही है और सम रही है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बार-बार बड़े टूर्नामेंट्स में परेशान कर रहा है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने भारत को सिर्फ हॉकी वर्ल्ड कप में ही बाहर नहीं किया बल्कि क्रिकेट में भी लगातार परेशान कर रहा है. पिछले कुछ सालों में देखें तो 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर बाहर किया. 2021 टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को फिर मात दी. 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म कर दीं.

अगला हॉकी वर्ल्ड कप 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होगा. भारत के पास अब अगले विश्व कप का इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×