ADVERTISEMENTREMOVE AD

शूटिंग वर्ल्ड कपः आखिरी दिन 2 गोल्ड जीत भारत ने दिखाया अपना दबदबा 

भारत ने वर्ल्ड कप में 9 मेडल अपने नाम किए और टॉप पर रहा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रियो डि जेनेरो में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप का अंत भारतीय शूटरों ने धमाकेदार तरीके से किया. वर्ल्ड कप के आखिरी दिन भी भारतीय निशानेबाजों ने अपना जलवा बनाए रखा और 2 गोल्ड मेडल समेत 4 मेडल अपने नाम किए.

पहले अपूर्वी चंदेला-दीपक कुमार की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड जीत लिया. इसके बाद टूर्नामेंट के आखिरी इवेंट 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सौरभ चौधरी-मनु भाकर ने गोल्ड जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी दिन भारत का दबदबा

सोमवार 2 सितंबर को टूर्नामेंट के आखिरी दिन भारत ने पहले 10 मीटर एयर राइफल में मिक्स्ड टीम में गोल्ड हासिल किया. अपूर्वी और दीपक की जोड़ी ने चीन की जोड़ी को हराकर खिताब जीता.

इतना ही नहीं, इसी इवेंट में भारत की ही दिव्यांश पंवार और अंजुम मुदगिल की जोड़ी ने ही ब्रॉन्ज भी हासिल किया.

भारत ने वर्ल्ड कप में 9 मेडल अपने नाम किए और टॉप पर रहा
अपूर्वी और दीपक की जोड़ी ने भारत को वर्ल्ड कप में चौथा गोल्ड दिलाया
(फोटोः ट्विटर/@OfficialNRAI)

टूर्नामेंट का आखिरी इवेंट तो भारत के दबदबे का असली गवाह बना. ये ‘ऑल-इंडियन फाइनल’ साबित हुआ.

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भारत की ही दोनों जोड़ी गोल्ड मेडल मैच में एक-दूसरे से भिड़ीं. सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी को रोमांचक फाइनल में 17-15 से हराकर गोल्ड जीता. अभिषेक-यशस्विनी को सिल्वर मिला.

सौरभ और मनु की जोड़ी ने इस साल के चारों वर्ल्ड कप में इस इवेंट का गोल्ड अपने नाम किया है.

0

बेहतरीन शुरुआत, जबरदस्त अंत

भारत ने वर्ल्ड कप में 9 मेडल अपने नाम किए और टॉप पर रहा
सीनियर वर्ल्ड कप में वालारिवान का ये पहला मेडल है
फोटो:Twitter 

रियो वर्ल्ड कप में भारत के लिए पहला गोल्ड पहले ही दिन 28 अगस्त को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में आया था. 20 साल की इलावेनिल वालारिवान ने वर्ल्ड कप में अपना पहला मेडल जीतते हुए गोल्ड हासिल किया था.

इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल में महिला और पुरुष दोनों वर्ग में भी गोल्ड भारत को मिला. पुरुष वर्ग में अभिषेक वर्मा ने जबकि महिला वर्ग में यशस्विनी सिंह देसवाल ने गोल्ड अपने नाम किया था.
भारत ने वर्ल्ड कप में 9 मेडल अपने नाम किए और टॉप पर रहा
अपने मेडल के साथ अभिषेक वर्मा (बीच में), संजीव राजपूत (बाएं) और सौरभ चौधरी (दाएं)
(फोटो: @abhishek_70007)

इनके अलावा संजीव राजपूत ने पुरुषों के 50 मीटर राइफल (3 पोजीशन) में सिल्वर जीता था, जबकि सौरभ चौधरी ने 10 मीटर पिस्टल में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था.

मनु भाकर-सौरभ चौधरी के चारों गोल्ड मेडल के अलावा भारत ने इस साल 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष) के भी चारों गोल्ड अपने नाम किए. इनमें से 2 गोल्ड सौरभ को और 2 अभिषेक को मिले.

भारत ने इसके साथ ही भारत ने इस वर्ल्ड कप में 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मिलाकर कुल 9 मेडल जीते और टेबल में टॉप पर रहा. साथ ही यशस्विनी और संजीव ने भारत के लिए 2 ओलंपिक कोटा भी जीते.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×