ADVERTISEMENTREMOVE AD

WI के खिलाफ भारत की T20 टीम का ऐलान, कोहली-बुमराह को आराम, KL राहुल की वापसी

India squad for T20I series against West Indies: कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है, उमरान मलिक को जगह नहीं मिली.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वेस्टइंडीज के खिलाफ BCCI ने टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें विराट कोहली का नाम नहीं है, वो चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे भी नहीं खेले थे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है. केएल राहुल और कुलदीप यादव की वापसी हुई है, हालांकि उनकी फिटनेस पर भी टीम प्रबंधन की नजर है.

उमरान मलिक को जगह नहीं मिली है, जबकि आवेश खान और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है.

WI के खिलाफ टीम इंडिया स्क्वायड- रोहित शर्मा (कप्तान), आई किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, डी हुड्डा, एस अय्यर, डी कार्तिक, आर पंत, एच पांड्या, आर जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, आर बिश्नोई, कुलदीप यादव*, बी कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली को आराम

विराट कोहली को एक बार फिर आराम दिया गया है. उनके साथ जसप्रीत बुमराह को भी वेस्टइंडीज सीरीज में आराम दिया गया है. लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं कि क्या वाकई विराट कोहली को आराम की जरूरत है. टी20 वर्ल्डकप से पहले वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टी20 टीम के साथ विश्वकप की तैयारी का अच्छा मौका है जहां विराट कोहली नहीं होंगे. जबकि विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं और उन्हें शायद इन मैचों की सबसे ज्यादा जरूरत थी.

बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी ने विराट कोहली को आराम देने का कोई कारण नहीं बताया है. विराट कोहली को दो महीने में दूसरी बार आराम दिया गया है. इससे पहले आईपीएल के ठीक बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज नहीं खेली थी.

Twitter पर ट्रेंड हुआ Dropped

विराट कोहली को आराम दिये जाने के बाद ट्विटर पर Dropped ट्रेंड होने लगा और सोशल मीडिया पर विराट कोहली को लेकर काफी मीम बनने लगे. दरअसल लंबे समय से फॉर्म में आने के लिए जूझ रहे इस दिग्गज खिलाड़ी को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी सवाल उठाये थे. कपिल देव ने कहा था कि अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो टी20 में किसी और को ट्राई करना चाहिए.

0

KL राहुल और कुलदीप को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा

युजवेंद्र चहल को भी इस सीरीज में आराम दिया गया है और उनकी जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है. उधर कुलदीप यादव की भी वापसी हुई है लेकिन उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. इसके अलावा केएल राहुल को भी फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. वैसे वो टीम में शामिल हैं.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • 29 जुलाई, पहला टी-20

  • 1 अगस्त, दूसरा टी-20

  • 2 अगस्त, तीसरा टी-20

  • 6 अगस्त, चौथा टी-20

  • 7 अगस्त, पांचवा टी-20

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×