ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में होगी शूटिंग-आर्चरी चैंपियनशिप, 2022 CWG में जुड़ेंगे मेडल

2022 में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत 2022 में कॉमनवेल्थ निशानेबाजी और तीरंदाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) ने सोमवार 24 फरवरी को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. CGF ने साथ ही कहा कि इन दोनों चैंपियनशिप में जीते गए मेडल बर्मिंघम में 2022 में ही होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टेबल में शामिल किए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह दोनों चैंपियनशिप जनवरी-2022 में चंडीगढ़ में आयोजित किए जाएंगे जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिघम में 27 जुलाई से सात अगस्त के बीच खेले जाएंगे.

इन दोनों चैम्पियनशिप में जीत गए पदक हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों के खत्म होने के एक सप्ताह बाद पदक तालिका में जोड़े जाएंगे.

CGF ने बयान में कहा,

“राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह के एक सप्ताह बाद सीजीएफ पदक तालिका की घोषणा करेगा जिनमें चंडीगढ़ में 2022 में खेली गई निशानेबाजी और तीरंदाजी चैम्पियनशिप के पदक शामिल किए जाएंगे, इसके बाद अंतिम और सही रैंकिंग जारी की जाएगी.”

पिछले साल भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कॉमनवेल्थ गेम्स से निशानेबाजी को बाहर करने के बाद खेलों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी और फैसला किया था कि वह निशानेबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी का प्रस्ताव रखेगा, जिसमें जीते गए मेडल को बर्मिंघम में होने वाले खेलों के मेडल में जोड़ा जाएगा.

पिछले साल नवंबर में CGF अध्यक्ष लुइसे मार्टिन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड ग्रेवेमबर्ग ने भारत का दौरा किया था और इसके बाद IOA ने अपनी बहिष्कार करने की धमकी वापस ले ली थी. तभी भारत ने 2022 में कॉमनवेल्थ शूटिंग और आर्चरी चैंपियनशिप आयोजित करने का इस शर्त के साथ प्रस्ताव रखा था कि इन दोनों चैंपियनशिप में जीते गए मेडल की संख्या को 2022 CWG के साथ जोड़ा जाएगा.

सरकार ने भी सैद्धांतिक रूप से IOA के कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.

इस मंजूरी के बाद मार्टिन ने कहा है कि वह इस बात से खुश है कि सीजीएफ ने भारत के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है.

उन्होंने कहा, "राष्ट्रमंडल तीरंदाजी और निशानेबाजी चैम्पियनशिप खिलाड़ियों को एक बेहतरीन मौका देगी जहां वो राष्ट्रमंडल खेल में अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे. सीजीएफ इसके लिए सीजीआई, भारतीय राष्ट्रीय राइफल्स संघ (एनआरएआई) और भारतीय सरकार के अलावा पूरे खेल जगत का इसके लिए शुक्रिया अदा करती है जिन्होंने एक नए तरह के प्रस्ताव का प्रयास किया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×