ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: न्यूजलैंड ने मैच जीता, उमरान ने दिल- पहले ही ODI में रफ्तार 150 पार

India vs New Zealand, 1st ODI: न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया, लेथम और विलियमसन की शानदार बल्लेबजी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

India vs New Zealand, 1st ODI: टॉम लेथम के शानदार शतक और केन विलियमसन की नाबाद 94 रन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने शुक्रवार, 25 दिसंबर को ऑकलैंड के ईडन पार्क में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में भारत को सात विकेट से हरा दिया. श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, शुभमन गिल की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने कीवीज के सामने 307 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था लेकिन लेथम और विलियमसन ने क्रमशः 145* और 94* रनों की नाबाद पारी खेली और 17 गेंद शेष रहते मैच अपने पाले में कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हालांकि भारत की इस हार के बावजूद कई प्लस प्वाइंट भी देखने को मिले.

एक तरफ बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर वापस अपने फॉर्म में दिखे. वहीं डेथ ओवरों में वाशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. साथ ही अपना पहला ODI मैच खेल रहे 'जम्मू एक्सप्रेस' उमरान मालिक की तेज रफ्तार गेंदों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया. उमरान ने आज के खेल में 153.1 की रफ्तार तक पर गेंद डाली थी.

India vs New Zealand, 1st ODI: लेथम और विलियमसन- बस आए और टिक गए

केवल दूसरी बार न्यूजीलैंड ने वनडे में भारत के खिलाफ 300 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है और इसमें सबसे बड़ा योगदान टॉम लेथम और केन विलियमसन की शानदार बल्लेबाजी का रहा. इससे पहले न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक बार 2020 में हैमिल्टन के मैदान पर भारत की ओर से मिले 348 रन का लक्ष्य पूरा किया था.

एक समय पर न्यूजीलैंड का स्कोर  88/3 था और टीम मुश्किल में लग रही थी. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह सिर्फ शानदार बल्लेबाजी थी. लेथम पवेलियन से आने के साथ ही फॉर्म में दिख रहे थे और उन्होंने लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन 40वें ओवर बीतने के बाद उन्होंने जो गियर बदला तो वे किसी गेंदबाज के रोके न रुके.

टॉम लेथम ने 5 छक्कों और 19 चौकों की मदद से केवल 104 गेंदों में 145 रन की नाबाद पारी खेली. यानी उनका स्ट्राइक रेट 139.42 का था.

दूसरी तरफ केन विलियमसन दीवार बनकर खड़े रहे. उन्होंने 98 गेंद पर 94 रन की संभली हुई पारी खेली. उनकी इस पारी में एक छक्का और 7 चौके शामिल थे.

0

India vs New Zealand, 1st ODI: भारत ने भी की थी शानदार बल्लेबजी

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की. टीम की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन और शुभनम गिल ने शतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, गिल अपना अर्धशतक पूरा करते हुए गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन की गेंद पर कॉनवे को कैच थमा बैठे. गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए. अगले ओवर में ही धवन वापस पवेलियन लौट गए. धवन ने 77 गेंदों पर 13 चौके की मदद से 72 रन की पारी खेली.

पंत और सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत रहा लेकिन अय्यर ने अपनी शानदार पारी को खेलते हुए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया और 76 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेली. उन्हें संजू सैमसन (36) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 37) का साथ मिला. वाशिंगटन सुंदर की पारी की खास बात थी कि उनका स्ट्राइक रेट 231 का रहा जो इस मैच में सर्वाधिक था.

India vs New Zealand, 1st ODI: ODI डेब्यू में उमरान की रफ्तार- 150 पार 

अपनी रफ्तार के लिए जाने जाने वाले उमरान मालिक ने भारत की इस हार में भी निराश नहीं किया. उन्होंने 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट झटके और भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. न्यूजीलैंड की पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद में, मलिक ने डेरिल मिचेल को गेंदबाजी करते हुए शानदार 153.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी.

उमरान 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे और उन्होंने शुरुआत से ही 140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकी. अपने कोटे के पहले ओवर की 6 गेंदों पर उनकी रफ्तार थी- 145.9, 143.3, 145.6, 147.3, 137.1, 149.6.

बता दें कि उमरान मलिक को तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था और भारतीय टीम मैनेजमेंट को उन्हें बेंच पर बैठाने के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×