India Won Asia Cup Final 2023 Against Sri lanka: एशिया कप 2023 के फाइनल के एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर आठवीं बार यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम केवल 50 रन पर ऑलऑउट हो गयी. 6 विकेट लेने वाले सिराज और 3 विकेट अपने नाम करने वाले हार्दिक पांड्या की रफ़्तार के आगे एक भी श्रीलंकाई बल्लेबाज नहीं टिक सका. सिर्फ 51 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में विकेट खोकर यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
आइये आपको बताते हैं कि इस खिताबी मुकाबले में कितने रिकॉर्ड बने:
सबसे कम गेंदों में ऑलआउट होने के रिकॉर्ड में जुड़ा नाम
श्रीलंकाई टीम इस फाइनल मुकाबले में केवल 15.2 ओवर (92 गेंद) में ऑलआउट होकर सबसे कम गेंदों में आउट होने वाली दूसरी टीम बन गयी है.
13.5 ओवर में जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 2017 में ऑलआउट
15.2 ओवर में श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ 2023 * में ऑलआउट
15.4 ओवर में जिम्बाब्वे की टीम श्रीलंका के खिलाफ 2001 में ऑलआउट
16.5 ओवर में श्रीलंका की टीम पकिस्तान के खिलाफ 2002 में ऑलआउट
15.2 ओवर- किसी वनडे फाइनल में किसी भी टीम के सबसे कम ओवरों में आउट होने का रिकॉर्ड आज श्रीलंका ने बना दिया है. इससे पहले 2002 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की टीम ही 16.5 ओवरों में ऑलआउट हुई थी.
एशिया कप वनडे की एक पारी में दूसरी बार सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए
एशिया कप वनडे की एक पारी में दूसरी बार सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं. भारत की ओर से 6 विकेट सिराज, 3 विकेट हार्दिक पांड्या और एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए. इससे पहले इसी एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ सभी 10 विकेट झटके थे.
श्रीलंका के लिए दूसरा सबसे कम वनडे स्कोर
43 - साउथ अफ्रीका के खिलाफ- पार्ल, 2012
50*- भारत के खिलाफ- कोलंबो- आरपीएस, 2023
55 - वेस्टइंडीज के खिलाफ- शारजाह, 1986
67- इंग्लैंड के खिलाफ- मैनचेस्टर, 2014
73- भारत के खिलाफ- त्रिवेन्द्रम, 2023
श्रीलंका के खिलाफ ODI में सबसे अच्छी गेंदबाजी
सिराज ने सिर्फ 21 रन देकर श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को आउट किया है. यह किसी भी वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है. इससे पहले 1990 में शारजाह में वकार यूनिस के श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए थे लेकिन उन्होंने 26 रन लुटाये थे.
भारत के लिए एक ODI मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी के रिकॉर्ड में सिराज का नाम शामिल
6/4- स्टुअर्ट बिन्नी- बांग्लादेश के खिलाफ- मीरपुर- 2014
6/12- अनिल कुंबले- वेस्टइंडीज के खिलाफ-कोलकाता- 1993
6/19- जसप्रित बुमरा- इंग्लैंड के खिलाफ- द ओवल- 2022
6/21- मोहम्मद सिराज- श्रीलंका के खिलाफ-कोलंबो आरपीएस- 2023
किसी भी ODI फाइनल में सबसे कम स्कोर बना
50- श्रीलंका बनाम भारत- कोलंबो आरपीएस- 2023 *
54- भारत बनाम श्रीलंका- शारजाह- 2000
78- श्रीलंका बनाम पाक- शारजाह- 2002
81- ओमान बनाम नामीबिया- विंडहोक- 2019
भारत के खिलाफ सबसे कम वनडे स्कोर
50- श्रीलंका- कोलंबो आरपीएस- 2023 *
58- बंगलदेश ने बनाए- मीरपुर- 2014
65- जिम्बाब्वे ने बनाये- हरारे- 2005
73- श्रीलंका ने बनाए- त्रिवेन्द्रम- 2023
तीसरी बार कोई टीम वनडे फाइनल में 10 विकेट से जीती
197/0- भारत ने जिम्बाब्वे को हराया- शारजाह- 1998
118/0- ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया- सिडनी- 2003
51/0- भारत ने श्रीलंका को कराया-कोलंबो आरपीएस- 2023
गेंद के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत
263 गेंद रहते श्रीलंका को हराया- कोलंबो आरपीएस- 2023 *
231 गेंद रहते केन्या को हराया- ब्लोमफ़ोन्टेन- 2001
211 गेंद रहते वेस्टइंडीज को हराया- त्रिवेन्द्रम- 2018
188 गेंद रहते इंग्लैंड को हराया- द ओवल- 2022
गेंद के लिहाज से किसी भी ODI फाइनल में सबसे बड़ी जीत मिली
263 गेंद- भारत बनाम श्रीलंका- कोलंबो आरपीएस- 2023 *
226 गेंद- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- सिडनी- 2003
179 गेंद- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाक- लॉर्ड्स- 1999
(इनपुट- क्रिकबज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)