ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA रैंकिंग में इस साल भारत पहली बार 99वें स्थान पर पहुंचा

फीफा में भारत की अभी तक की सबसे ऊंची रैकिंग 94 है, जो साल 1996 में हासिल की थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय फुटबॉल टीम हाल के अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर फीफा की गुरुवार को जारी ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में 99वें स्थान पर पहुंच गई. ये पिछले एक साल में दूसरा मौका है, जब भारत टॉप 100 में जगह बनाने में सफल रहा.

भारत तीन पायदान आगे बढ़कर साल 2018 में पहली बार टॉप 100 में पहुंचा. पिछले महीने तक टीम 102वें स्थान पर थी, लेकिन छह अंक हासिल करने से टीम को रैंकिंग में फायदा मिला. भारत के अब कुल 339 अंक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल में एएफसी कप क्वालीफायर्स 2019 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय फुटबॉल टीम लीबिया के साथ संयुक्त 99वें स्थान पर है. भारत अपना अगला मैच अब 27 मार्च को किर्गीज गणराज्य के खिलाफ बिस्केक में खेलेगा.

एएफसी कप 2019 के क्वालीफाइंग मैच में भारत जीत दर्ज कर अपनी रैंकिंग में सुधार करने की कोशिश करेगा, क्योंकि वह टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है.

फीफा में भारत की अभी तक की सबसे ऊंची रैकिंग 94 है, जो साल 1996 में हासिल की थी. स्टीफन कॉन्सटेनटाइन के नेतृत्व में टीम 2017 में 96वें स्थान पर पहुंची थी, लेकिन वह अपने इस स्थान को बरकरार रखने में नाकाम रही थी.

भारत एशियाई फुटबॉल कंफेडेरशन (एएफसी) के देशों में रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गया है. इस लिस्ट में ईरान (ओवरऑल 33वें) और ऑस्ट्रेलिया (37वें) टॉप-50 में शामिल देश है. जर्मनी वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर बना हुआ है. उसके बाद ब्राजील, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और बेल्जियम का नंबर आता है.

ये भी पढ़ें-

मोरक्को ने 2026 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए अभियान शुरू किया

फीफा विश्व कप के लिए 10 दिन में रूस के 6 स्टेडियमों को मान्यता

कश्मीर में पत्थरबाजी करने वाली लड़की बनी फुटबॉल टीम की कप्तान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×