ADVERTISEMENTREMOVE AD

KL राहुल, हर्षल, धवन- सीजन के टॉप परफॉर्मर जिन्हें IPL टीमों ने नहीं रखा

IPL की 8 टीमों ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के लिए फ्रेंचाइजियों ने उन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है जिन्हें वे आगामी सीजन के लिए रिटेन करने वाले हैं. 8 टीमों ने 27 प्लेयर्स को रिटेन करने का फैसला किया है. रिटेनिंग के दौरान कई टीमों ने चौंकाते हुए उन टॉप प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है जिन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए परफॉर्मिंग टेबल में अपनी जगह ऊपर बनाई थी. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों और पिछले सीजन में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले बात इस बार हुई रिटेनिंग के प्रमुख आंकड़ों की

स्नैपशॉट
  • आठ टीमों ने 27 खिलाड़ियों को अपने पास ही बनाए रखा.

  • इन सभी खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजियों ने 269 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े.

  • इन 27 प्लेयर्स में 19 भारतीय हैं जिनमें 4 अनकैप्ड प्लेयर हैं वहीं 08 विदेशी खिलाड़ी हैं.

  • जिन प्लेयर्स को रिलीज किया गया है वे ऑक्शन पूल में शामिल हो जाएंगे यानी उन खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी.

पिछले सीजन के टॉप बल्लेबाज जो रिटेन नहीं हुए

फॉफ डु प्लेसिस CSK : दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डु प्लेसिस ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम रन बनाए थे. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे. IPL 2021 में डु प्लेसिस ने 16 पारियों में 60 चौकों और 23 छक्कों की मदद से CSK के लिए बहुमूल्य 633 रन जुटाए थें. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्द्धशतक भी निकले थे, जबकि उन्होंने 95 रनों की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. अब ये विस्फोटक बल्लेबाज IPL 2022 के नीलामी मंच में उपलब्ध रहेगा.

के एल राहुल PBKS : पंजाब किंग्स के लिए IPL 2021 में 13 मैचों में 626 रन वाले ताबड़तोड़ बल्लेबाज केएल राहुल फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं है. इसका मतलब यह है कि ये दिग्गज प्लेयर भी नीलामी के लिए मैदान पर रहेगा, जिस पर निश्चित ही टीमें बोली पर बोली लगाएंगी. पिछले सीजन यानी IPL14 की बात करें तो राहुल ने 13 पारियों में 48 चौकों और 30 सिक्स की मदद से 626 रन जोड़े थे, इस दौरान इनके बैट से 6 हाफ सेंचुरी भी निकली थी. जबकि इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 98 रन था. आईपीएल के पिछले सत्र में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में राहुल टॉप पर थे. लेकिन इस बार ये "सिक्सर किंग" पंजाब किंग्स की रिटेनिंग लिस्ट में शामिल नहीं रहा.

शिखर धवन DC : केएल राहुल सिक्सर किंग कहलाते हैं तो DC के धवन चौकों के बादशाह हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर IPL के ऑल टाइम रिकॉर्ड्स को देखें तो इसमें धवन चौका जड़ने वालों की लिस्ट में 'शिखर' पर हैं. अबतक 192 मैचों में उनके बल्ले से 654 चौके निकले हैं. उनके बाद विराट कोहली हैं जिन्होंने 546 चौके मारे हैं. पिछले सीजन की बात करें तो धवन दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. 16 पारियों में उनके बल्ले से 587 रन निकले हैं. इनमें तीन हाफ सेंचुरी, 63 चौके और 16 सिक्स शामिल हैं. वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में चौथे स्थान पर थे.

शुभमन गिल KKR : पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम ने रिटेन नहीं किया है. गिल ने IPL 2021 में केकेआर के लिए 17 पारियां खेली थीं, जिसमें से उनके बल्ले से 3 अर्द्धशतक निकले थे. 118.90 की स्ट्राइक रेट से 478 रन वाले गिल ने पिछले सीजन में 50 चौके और 12 छक्के जड़े थे.

देवदत्त पड़िक्कल RCB : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 22 अप्रैल 2021 को वानखेडे स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पड़िक्कल का बल्ला जमकर गरजा और बसरा था. इस मैच में 51 गेंदों पर 11 चौकों और 6 सिक्स की मदद से 101 रन वाले पड़िक्कल ने 2021 सीजन में IPL की सबसे तेज सेंचुरी जड़ी थी. वहीं पिछले सीजन में 14 मैचों में 411 रन बनाकर इन्होंने टॉप रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 11 स्थान हासिल किया था. लेकिन इस बार इनकी फ्रेंचाइजी ने इन्हे रिटेन नहीं किया है.

मुंबई की ओर से सबसे लंबा छक्का जड़ने वाले कायरन पोलार्ड (105 मीटर) और ईशान किशन (104 मीटर) को भी टीम ने रिटेन नहीं किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब बात बॉलर्स की

हर्षल पटेल RCB : IPL के पिछले सीजन में हर्षल हैट्रिक पटेल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले रॉयल चैलेंजर्स के तेज गेंदबाज हर्षल ने टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने के साथ ही सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का काम किया था. 15 मैचों में 32 विकेट निकालकर वे टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर गेंदबाज थे. उन्होंने एक मैच में 4 और एक मैच में 5 विकेट निकालकर अपनी धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. इसी वजह से इन्हें मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर का खिताब भी दिया गया था.

आवेश खान DC : दिल्ली कैपिटल्स के युवा गेंदबाज आवेश खान आईपीएल के पिछले सत्र में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था. ये 2021 में टूर्नामेंट में सबसे विकेट चटकाने वालों की सूची में दूसरे पायदान पर थे. 16 पारियों में इनके खाते में 24 विकेट गई थीं. इनकी डॉट बॉल्स को देखकर इन्हें डॉट किंग्स कहा जा सकता है क्योंकि पिछले सीजन में इनकी कलाई से से सबसे ज्यादा 156 डॉट गेंद निकली थीं. लेकिन इस बार इस किफायती गेंदबाज पर टीम ने भरोसा बरकरार नहीं रखा और रिटेन की सूची में शामिल नहीं किया.

शार्दुल ठाकुर CSK : 25 अप्रैल 2021 को वानखेडे मैदान पर RCB के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में महज 11 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. ये IPL 2021 टूर्नामेंट में किसी भी पारी की तीसरी बेस्ट बॉलिंग इकोनॉमी इनिंग थी. इतना ही नहीं शार्दुल किफायती बॉलिंग भी करते हैं उन्होंने 14वें सीजन में 137 डॉट गेंदे डाली थीं. इन टॉप प्रदर्शनों के साथ ही वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली की लिस्ट में चौथे स्थान पर थे, पिछले सीजन में 21 विकेटें उनके नाम थीं.

मोहम्मद शमी PBKS : पंजाब किंग्स के प्रमुख गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी को टीम ने रिटेन नहीं करने का फैसला किया है. पिछले सत्र की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर्स की लिस्ट में शमी पांचवें स्थान पर थे. इनके नाम 19 विकेट थीं. इन्हाेंने मेडन ओवर भी डाला था और ये चौथे सबसे ज्यादा (145) डॉट बॉल खिलाड़ी रहे थे. 25 सितंबर 2021 को शारजाह में इन्होंने एक पारी में 17 डॉट गेंदें फेंकी थीं.

राशिद खान SRH : सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अफगान खिलाड़ी राशिद खान गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं. यही वजह है कि ये IPL 14 में मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ियों की दौड़ में शामिल थे. पिछले सत्र में इन्होंने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 18 विकेट निकाले थे. ये टॉप विकेट टेकिंग बॉलर्स की लिस्ट में सातवें पायदान पर थे. वहीं इन्होंने 130 डॉट गेंदें भी फेंकी थी. लेकिन इस गजब के खिलाड़ी को SRH ने इस बार रिटेन नहीं किया.

इनके अलावा स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार, जोफ्रा आर्चर, रवि विश्नोई, हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर, सबसे तेज गेंद डालने वाले लॉकी फॉर्ग्युसन (153 km/h), कैरम बॉल स्पेशलिस्ट आर. अश्विन, सटीक यॉर्कर मारने वाले कगिसो रबाड़ा जैसे टॉप परफॉर्मिंग प्लेयर्स को उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×